Biggest Shivling in World: तीन फीट से 80 फीट ऊंचा हो गया यह शिवलिंग! जानें इस चमत्कारी मंदिर के बारे में

Bhuteshwar Shiva Mandir: भारत में एक से बढ़कर एक दिव्य शिव मंदिर मौजूद है, जिनके चमत्कार के आगे लोग नमस्कार करते है। एक ऐसा ही मंदिर है छत्तीसगढ़ राज्य में, जहां दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होने का दावा किया जाता है। यह शिवलिंग गरियाबंद के एक मंदिर में स्तिथ है। यहां मौजूद शिवलिंग को स्वयंभू बताया जाता है, जिसका अर्थ है कि यहां भगवान स्वयं प्रकट हुए थे, उन्हें स्थापित नहीं किया गया था। मंदिर का नाम है भूतेश्वरनाथ मंदिर।
छत्तीसगढ़ के भूतेश्वरनाथ शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होने का दावा किया जाता है। इस शिवलिंग की ऊंचाई करीब 80 फ़ीट बताई जाती है। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अन्य देशों से भी शरणार्थी इस शिवलिंग के दर्शन करने पहुंचते है। यह शिवलिंग स्वयं में ही एक चमत्कार बन गया है।
हर साल बढ़ती है शिवलिंग की ऊंचाई
भूतेश्वर मंदिर में स्तिथ इस शिवलिंग की ऊंचाई प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। प्रतिवर्ष जब इस शिवलिंग के आकार को नापा गया तो यह हर बार की तुलना में अधिक होता। स्थानीय लोग बताते है कि धरती से स्वयं प्रकट हुआ यह शिवलिंग हर साल करीब आधा इंच तक बढ़ता है। लोगों के मुताबिक जब इस शिवलिंग को पहली बार देखा गया था तो इसकी ऊंचाई महज 3 फीट थी, लेकिन अब यह साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है।
जंगलों से बैलों की आती थी आवाज
स्थानीय लोगों के मुताबिक भूतेश्वर मंदिर के आसपास मौजूद घने जंगलों में मौजूद इस शिवलिंग के पास से बैलों के हुंकारने की आवाज आया करती थी। लेकिन जब पास जाकर देखा जाता तो वहां कोई भी जानवर नहीं नजर आता था। इसके बाद से ही इस टीले की पूजा-अर्चना शुरू हुई और मंदिर बना। इसके बाद से ही यह टीला अब विशाल शिवलिंग का आकर ले चुका है। साथ ही देश-दुनिया के शिव भक्तों की परम आस्था का केंद्र भी बनता जा रहा है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
