राजस्थान के मंत्री ने सीएम से लगाई गुहार, अशोक गहलोत बोले- इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए
खेल मंत्री अशोक चंदना ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। तो इस मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। दबाव में आकर ऐसा कमेंट किया होगा।

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के खेल मंत्री अशोक चंदना ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। तो इस मामले पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। दबाव में आकर ऐसा कमेंट किया होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत के प्रधान सचिव कुलदीप रांका के आचरण को लेकर राजस्थान के मंत्री अशोक चंदना ने भावुक पोस्ट किया। और कहा कि मुझे जलालत भरे पद से करो मुक्त। ऐसा पहला मामला नहीं है। बीते 4 दिनों में अब तक 4 विधायक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022
धन्यवाद
अशोक चंदना ने कहा कि प्रमुख सचिव को उनके विभाग सौंपे जाने चाहिए। क्योंकि वह स्पष्ट रूप से खुद को सभी विभागों के मंत्री मानते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस अपमानजनक मंत्री पद से मुक्त करें और मेरे सभी विभागों का प्रभार कुलदीप रांका जी को दें। वैसे भी वह सभी विभागों के मंत्री हैं।

Udbhav Tripathi
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।