Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अगले चीफ जस्टिस होंगे शरद अरविंद बोबड़े, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को देश का अगला चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी कर दिया है।

अगले चीफ जस्टिस होंगे शरद अरविंद बोबड़े, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
X
President ramnath kovind Justice Sharad Arvind Bobde New Chief Justice of india

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े को देश का अगला चीफ जस्टिस बनाने का आदेश जारी कर दिया है। वो 18 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक रहेगा। सीजेआई रंजन गोगोई ने उनके नाम की पेशकश की थी।

राष्ट्रपति ने मंगलवार को जस्टिस एसए बोबड़े को भारत के अगले चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने वाले एक लेटर पर साइन कर दिए हैं। जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे और लगभग 18 महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे।

सीजेआई रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर को जस्टिस बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की थी। जिसको लेकर राष्ट्रपति ने अपने मंजूरी दे दी है। बोबड़े का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर के महाराष्ट्र हुआ था।

जस्टिस बोबडे ने नागपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उसके बाद साल 2000 में वो बोम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शामिल हुए। 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।

वह अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद, बीसीसीआई मामले और पटाखों के खिलाफ याचिकाओं पर अपना फैसला दे चुके हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story