कोरोना वैक्सीन पर प्रति व्यक्ति आएगा 6-7 डॉलर का खर्च, सरकार ने तय किया 50 हजार करोड़ रुपये का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बजट तैयार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि कोरोना वैक्सीन मामले में प्रति व्यक्ति 6-7 डॉलर का खर्च आएगा। इसके लिए कुल 50 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है।

कोरोना वैक्सीन पर प्रति व्यक्ति आएगा 6-7 डॉलर का खर्च, सरकार ने तय किया 50 हजार करोड़ रुपये का बजट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बजट तैयार कर लिया है। जानकारी मिल रही है कि कोरोना वैक्सीन मामले में प्रति व्यक्ति 6-7 डॉलर का खर्च आएगा। इसके लिए कुल 50 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है।
एक व्यक्ति को लगेंगे दो इंजेक्शन
जानकारों का मानना है कि कोरोना वैक्सीन हर व्यक्ति को दो इंजेक्शन के जरिए दी जाएगी। ऐसे में इंजेक्शन का खर्च करीब 2-3 डॉलर का आएगा। इसके अलावा स्टोरेज और ट्रांसपोर्ट चार्ज भी 2-3 डॉलर होगा। कुल मिलाकर एक वैक्सीन की कीमत 6-7 डॉलर होगी। बता दें कि इसके लिए सरकार ने कुल 50 हजार करोड़ का बजट तैयार किया है।
तीसरे चरण में पहुंची कोरोना वैक्सीन
भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन तीसरे फेज में पहुंचने के लिए तैयार हो गई है। बता दें कि इस वक्त भारत बायोटेक की दो वैक्सीन पर काम चल रहा है। इनमें से कोवाक्सिन का ट्रायल अभी दूसरे फेज में हैं। जानकारी मिल रही है कि कई जगहों पर वैक्सीन के दूसरे फेज के ट्रायल से काफी अच्छे प्रभाव देखने को मिले हैं।
वहीं ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशिल्ड स्वीडन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर काम कर रही है। यह वैक्सीन तीसरे फेज में पहुंच गई है। बता दें कि ये वैक्सीन दिसंबर महीने से ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा स्पुतनिक-5 के जनवरी 2020 तक मार्केट में आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।