भीमा कोरेगांव मामले में कोर्ट का आदेशः आरोपियों को दी जाए फोरेंसिक लैब रिपोर्ट
महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि आरोपियों को एफएसएफ (फोरेंसिक लैब रिपोर्ट) की प्रतियां प्रदान की जानी चाहिए। आरोपी सुरेंद्र गाडलिंग और अरूण फरेरा ने फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट की मांग की थी।

X
महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे की सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया है कि आरोपियों को एफएसएफ (फोरेंसिक लैब रिपोर्ट) की प्रतियां प्रदान की जानी चाहिए। आरोपी सुरेंद्र गाडलिंग और अरूण फरेरा ने फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट की मांग की थी।
Bhima Koregaon case: Session court Pune today ordered that FSL (Forensic Lab Reports) report copies should be provided to the accused. Accused Surendra Gadling & Arun Ferreira had earlier moved an application seeking access to FSL reports.
— ANI (@ANI) May 17, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story