तिरुपति लड्डू विवाद: प्रसाद घोटाले की होगी SIT जांच, तिरुमला मंदिर के शुद्धिकरण के लिए किया गया हवन

Tirupati Laddu Controversy
X
Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में बीफ टैलो मिलने पर विवाद गहराता जा रहा है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर की प्रसाद में मिलावट की जांच के लिए SIT गठित करने का ऐलान किया है। शुद्धिकरण के लिए मंदिर में होम होगा। जानें इस विवाद पर ताजा अपडेट।

Tirupati Laddu controversy: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) से जुड़े विवाद को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने मंदिर में हुए लड्डू प्रसाद घोटाले की गहन जांच के लिए SIT (विशेष जांच दल) के गठन की घोषणा की। नायडू का कहना है कि यह जांच तिरुपति मंदिर की पवित्रता से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर होगी। नायडू ने कहा कि मंदिर के प्रसाद में मिलावटी घी का उपयोग किया गया था, जिससे भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

मंदिर में होगा शुद्धिकरण का आयोजन
चंद्रबाबू नायडू ने मंदिर की पवित्रता को बहाल करने के लिए शांति होमम और पंचगव्य प्रक्षालन का आदेश भी दिया है। यह शुद्धिकरण कार्यक्रम तिरुमाला मंदिर के श्रीवारी यज्ञशाला में सोमवार को आयोजित किया गया। यह अनुष्ठान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चला। इससे पहले नायडू ने कहा कि इस हवन के जरिए मंदिर में शुद्धता और पवित्रता को फिर से स्थापित किया जाएगा, जो पिछले कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है।

जगन मोहन रेड्डी पर लगाए गंभीर आरोप
नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रेड्डी सरकार ने अपने कार्यकाल में तिरुमाला मंदिर में पवित्रता से समझौता किया और बोर्ड में अपने करीबी लोगों को नियुक्त किया। नायडू का कहना है कि मंदिर के टिकट भी धांधली से बेचे गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने मंदिर की प्रबंधन समिति में अनियमितताएं की हैं, जिससे भक्तों की भावनाओं को आघात पहुंचा है।

लड्डू प्रसाद की घी में मिलावट का दावा
नायडू ने दावा किया कि मंदिर के पवित्र लड्डू प्रसाद में मिलावट की गई थी। उन्होंने कहा कि जगन सरकार ने शुद्ध घी की जगह मिलावटी घी का उपयोग करने की अनुमति दी, जिससे प्रसाद की गुणवत्ता प्रभावित हुई। नायडू का कहना है कि उन्होंने जब मुख्यमंत्री थे, तब मंदिर में हमेशा शुद्ध सामग्री का उपयोग होता था, लेकिन अब मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंचाई जा रही है।

SIT करेगी लड्डू में एनिमल फैट मिलने की जांच
नायडू ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाएगा। यह विशेष जांच दल एक IG स्तर के अधिकारी की देखरेख में काम करेगा और तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसाद घोटाले के सभी पहलुओं की जांच करेगा। नायडू ने कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार यह तय करेगी कि इस तराह की घटना दोबारा फिर कभी नहीं हो।

मंदिर की पवित्रता बनाए रखना जरूरी: नायडू
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि तिरुमाला मंदिर की पवित्रता बनाए रखना बेहद जरूरी है। भक्तों की भावनाओं का सम्मान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। नायडू ने कहा कि मंदिर में जो कुछ हुआ है, उसे ठीक करने के लिए वह हर संभव कोशिश की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों नायडू ने गुजरात की लैब रिपोर्ट के आधार पर दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाले लड्डू में एनिमल फैट यानी कि बीफ टैलो, मछली का तेल और सूअर का तेल जैसी चीजों की मिलावट की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story