PM मोदी की अमेरिकी कंपनियों के CEO से मुलाकात: टेक्नोलॉजी सहयोग पर चर्चा; कुवैत के क्राउन प्रिंस से मिले

PM Modi Tech CEO Roundtable
X
PM Modi Tech CEO Roundtable
PM मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी टेक कंपनियों के CEOs से मुलाकात कर टेक्नोलॉजी में सहयोग पर चर्चा की। प्रधानमंत्री UNGA में 'Summit of the Future' में भी संबोधन करेंगे।

PM Modi Tech CEO Roundtable: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को (22 सितंबर देर रात) न्यूयॉर्क में अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के CEO के साथ एक गोलमेज बैठक में भाग लिया। यह बैठक उनके तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का हिस्सा थी। इस दौरान, भारत और अमेरिका के बीच उन्नत टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर्स पर सहयोग को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई।

टेक्नोलॉजी में भारत की उन्नति पर जोर
PM मोदी ने इस बैठक में गूगल के CEO सुंदर पिचाई और Adobe के CEO शंतनु नारायण समेत अन्य प्रमुख टेक लीडर्स से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत में टेक्नोलॉजी और नवाचार के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "यह एक उपयोगी बैठक थी, जिसमें टेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। भारत इस क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इसमें काफी संभावनाएं हैं।"

ये भी पढें: PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, बोले- फ्री, ओपन इंडो-पैसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता

UNGA में ' समिट ऑफ द फ्यूचर' में करेंगे संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी अपने अमेरिकी दौरे के अंतिम चरण में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 'Summit of the Future' में हिस्सा लेंगे। इस समिट का विषय 'क बेहमर कल के लिए बहुआयामी समाधान' (Multilateral Solutions for a Better Tomorrow) है। इसमें दुनिया के कई शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे, और मोदी कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे। यह समिट वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढें: PM Modi-Biden Meet: UN सिक्योरिटी काउंसिल से लेकर स्पेस टेक्नोलॉजी तक, जानें मोदी-बाइडेन की मुलाकात की 5 बड़ी बातें

द्विपक्षीय बैठकों में सहयोग पर चर्चा
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबाह खालिद अल-सबाह और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से द्विपक्षीय बैठकें कीं। यह मोदी और ओली के बीच पहली बैठक थी, जो नेपाल के पीएम के तीसरी बार पदभार संभालने के बाद हुई। ओली ने इस बैठक को "बहुत अच्छी" बताया और दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा हुई।

ये भी पढें: India-France Dialogue: भारत को परमाणु पनडुब्बियों, जेट इंजन और अंडर वाटर ड्रोन के लिए पूरा सपोर्ट देगा फ्रांस

प्रवासी भारतीयों से की मुलाकात
मोदी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में आयोजित भव्य समुदायिक कार्यक्रम में अमेरिकी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत "भारत माता की जय" के नारों से की, जिसे सुनकर पूरा स्टेडियम गूंज उठा। मोदी ने कहा कि 'नमस्ते' अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। इसके पीछे उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों को श्रेय दिया।

ये भी पढें: PM Modi US Visit: क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, बोले- फ्री, ओपन इंडो-पैसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता

भारतीय संस्कृति का गौरव: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति की गहराई से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेश में बसे भारतीयों ने भारत और अमेरिका के बीच की कड़ी को मजबूत किया है। "आप सात समंदर पार आ गए हैं, लेकिन आपके दिल और आत्मा से भारत का प्रेम कभी कम नहीं होगा," उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को 'राष्ट्रदूत' कहा और बताया कि भारतीयों ने अमेरिका में भारत को जो सम्मान दिलाया है, वह गर्व की बात है। (India-US relations)

भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
नासाउ कोलिजियम में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में मौजूद भारतीय मूल के लोग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जुटे थे। प्रधानमंत्री के पहुंचते ही "मोदी, मोदी" के नारों ने स्टेडियम को झंकृत कर दिया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पुराने कार्यक्रमों को भी याद किया, जिनमें 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2023 में वॉशिंगटन के कार्यक्रम शामिल थे।

'आपकी भारतीयता आपकी सबसे बड़ी ताकत'
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। "आप जहां भी जाएं, आपकी भारतीयता आपके साथ रहती है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है," उन्होंने कहा। इस भाषण के दौरान मोदी ने यह भी कहा कि भारतीय मूल के लोग कानून का पालन करने वाले वैश्विक नागरिक हैं और यह भारत के लिए गर्व की बात है। (Modi US visit)

पीएम मोदी ने की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और उन्हें उनके डेलावेयर स्थित घर में आमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है।" उन्होंने भारतीय मूल के लोगों के प्रति विश्वभर में बढ़ते सम्मान का श्रेय प्रवासी भारतीयों को दिया। मोदी ने अमेरिका में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की। (Indian Diaspora event)

भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने की कोशिश
PM मोदी ने अमेरिका में भारत के नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बोस्टन और लॉस एंजेलिस में नए वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे। इससे दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए है और दोनों देशों के बीच हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story