PM Visit Bihar: जब सीएम नीतीश कुमार मंच पर पीएम मोदी का हाथ पकड़ देखने लगे उंगलियां, वीडियो वायरल

Narendra Modi Nitish Kumar
X
Narendra Modi Nitish Kumar
PM Visit Bihar: बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी के उद्धाटन समारोह के मंच पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अचानक हाथ पकड़कर उंगलियां देखने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PM Visit Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखते ही देखते वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो बुधवार का है, जब बिहार की ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धाटन करने पहुंचे।

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि मंच पर प्रधानमंत्री के बगल में बैठे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले कुछ सेकंड तक पीएम मोदी का हाथ देखते हैं, फिर अचानक ही पकड़कर उंगलियां देखते हैं और कुछ कहते भी नज़र आते हैं।

इस पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हैं और वो भी कुछ कहते हैं। इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगते हैं। फिलहाल, दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, ये तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story