PM Modi inaugurated Boeing New Campus BIETC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) का उद्घाटन किया। इस सेंटर को 1600 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस प्लेन बनाने वाली कंपनी का यह अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा निवेश है। इस सेंटर को बेंगलुरु के पास देवनहल्ली में 43 एकड़ में बनाया गया है।
इस सेंटर से क्या होगा फायदा?
बोइंग के इस सेंटर से भारतीय एयरोस्पेस सेक्टर को फायदा होगा। BIETC से देश में विमान निर्माण के क्षेत्र को फायदा होने की बात कही जा रही है। देश के एयराेस्पेस स्टार्टअप इसके साथ कोलाबरेट कर सकेंगे। साथ ही देश में यह भारत के एयरोस्पेस मैनुफैक्चिरंग के प्राइवेट और सरकारी इकोसेस्टम के लिए एक महत्वूपर्ण केंद्र साबित हो सकता है। यहां पर ग्लोबल एयरोपस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री के लिए नेक्सट जेनरेशन प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the new Boeing India Engineering & Technology Center (BIETC) campus in Bengaluru, Karnataka.
— ANI (@ANI) January 19, 2024
Built with an investment of Rs. 1,600 crores, the 43-acre campus is Boeing’s largest such investment outside the USA. pic.twitter.com/yJkCkle6V4
पीएम ने किया बोइंग सुकन्या प्रोग्राम का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने इस नए टेक्नोलॉजी सेंटर के साथ ही बोइंग सुकन्या प्रोग्राम का भी उद्घाटन किया। इस प्रोग्राम का मकसद देश के एविएशन सेक्टर में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को प्रोत्सहित करना है। यहां पर महिलाएं और लड़कियां साइंस, टेक्नोलॉजीए इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) से जुड़ी ट्रेनिंग हासिल कर सकेंगे। इस सेंटर पर लड़कियों को विमान निर्माण से जुड़े कौशल सिखाए जाएंगे।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: MoS L Murugan says, "...Our Prime Minister is observing fast for Ram Mandir's 'pranpratishtha' in Ayodhya...So, our Prime Minister is visiting the historic places related to the Ramayana or where lord Ram went and did 'pooja'...Karnataka, Kerala,… pic.twitter.com/AQ4Ylp5VW4
— ANI (@ANI) January 19, 2024
PM के दक्षिण दौरे पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री मुरुगन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दो दिनों से दक्षिण भारत के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा कर रहे हैं और दर्शन कर रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठान कर रहे हैं। यही वजह है कि कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के उन मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं , जो भगवान श्री राम से जुड़े हैं।