मैदान में फुटबॉल, हाथों में असॉल्ट राइफल्स! : मणिपुर में AK-47 संग खेलते दिखे उग्रवादी, Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

Manipur Football Viral Video, Manipur football Armed Men Viral Video; Militants playing with AK-47, Kuki militants, KNF-P, Kangpokpi district
X
Manipur Football Viral Video: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में असॉल्ट राइफल्स से लैस उग्रवादी फुटबॉल खेलते नजर आए।
Manipur Football Viral Video: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में असॉल्ट राइफल्स से लैस उग्रवादी फुटबॉल खेलते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की मांग उठी। उग्रवादियों के KNF-P से जुड़े होने की आशंका। जानें क्या है पूरा मामला।

Manipur Football Viral Video:मणिपुर के कांगपोकपी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें असॉल्ट राइफल्स से लैस लोग फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति हरे रंग की फुटबॉल जर्सी में दो ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स के साथ दिखाई दे रहा है। वह मैदान में चलते हुए हंसता है और अपनी बंदूक उठाता है। यह वीडियो सबसे पहले मणिपुर के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था, जो अब वायरल हो चुका है। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

AK और M सीरीज की राइफल्स लेकर खेल रहे मैच
वीडियो में दर्जनभर लोग फुटबॉल किट पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके हाथों में खतरनाक हथियार भी हैं। कई लोगों के पास AK और अमेरिकी M सीरीज की असॉल्ट राइफल्स हैं। बंदूकों की बैरल पर लाल रंग की रिबन बंधी हुई है। वीडियो में एक पोस्टर भी दिख रहा है, जिसमें यह फुटबॉल टूर्नामेंट एल. नोहजंग किपगेन मेमोरियल प्लेग्राउंड, के गामनोमफाई में आयोजित होने की जानकारी दी गई है। इस जगह को स्थानीय लोग मणिपुर के कांगपोकपी जिले में स्थित गांव के रूप में पहचानते हैं।

यहां देखें मणिपुर फुटबॉल वायरल वीडियो (Manipur Football Viral Video):

खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर
वीडियो में खिलाड़ियों की जर्सी पर 'Sanakhang' लिखा हुआ नजर आ रहा है। AK राइफल के साथ नजर आ रहे एक शख्स की जर्सी पर ‘Ginna Kipgen’ लिखा है साथ ही उसकी जर्सी का नंबर 15 है। वीडियो में दिख रहे पोस्टर के मुताबिग, यह फुटबॉल टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू हुआ था। इस घटना ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। लोग मणिपुर में खुलेआम हथियारों की नुमाइश को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

Manipur Armed Men Football Video
Manipur Armed Men Football Video: मणिपुर में हथियारबंद लोगों के फुटबॉल मैच का वीडियो सामने आया।

सोशल मीडिया से गायब हुआ वीडियो
जिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने यह वीडियो शेयर किया था, उसने बाद में इसे डिलीट कर दिया। वीडियो पर ‘कुकीलैंड’ वॉटरमार्क था और इसमें उसके नाम का हैशटैग था। हालांकि, उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इस फुटबॉल मैच का एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हथियारबंद लोगों को हटा दिया गया था। लेकिन कुछ मीडिया हाउस ने अपने पास ऑरिजनल वीडियो होने का दावा किया है, जिसमें ये सभी विजुअल साफ देखे जा सकते हैं।

Kuki militants Football Match Video
Kuki militants Football Match Video: फुटबॉल किट में नजर आ रहे खिलाड़ी कुकी उग्रवादी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं।

KNF-P से जुड़े हो सकते हैं उग्रवादी
वीडियो के अंत में कुछ लोग डार्क ग्रीन यूनिफॉर्म में नाचते हुए दिखाई देते हैं। उनके हेलमेट और कंधे के पैच पर एक लाल रंग का लोगो नजर आता है, जो आमतौर पर कुकी नेशनल फ्रंट (KNF-P) के लड़ाकों द्वारा पहना जाता है। यह उग्रवादी समूह कांगपोकपी जिले में सक्रिय है। KNF-P, कुकी नेशनल फ्रंट का एक धड़ा है, जो 1987 में बना था और बाद में इससे अलग होकर दो और उग्रवादी संगठन KNF-P और KNF-MC बना। तीनों ही उग्रवादी संगठन असम और इससे सटे अलग अलग जिलों में अपना प्रभाव रखते हैं।

Manipur Armed Men Football Viral Video
मणिपुर में हथियारबंद लोगों के फुटबॉल मैच का वीडियो सामने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है।

सामाजिक संगठनों ने की जांच की मांग
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सामाजिक संगठनों ने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ‘Meitei Heritage Society’ नामक एक संगठन ने सोशल मीडिया पर लिखा, मणिपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खिलाड़ी खुलेआम आधुनिक हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। क्या यह फुटबॉल टूर्नामेंट कुकी उग्रवादियों का है? प्रशासन को इस पर सख्त जांच करनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story