मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम मोदी को चिट्ठी: राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- सख्त एक्शन लें

Mallikarjun Kharge letter to PM Modi
X
Mallikarjun Kharge letter to PM Modi
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयानों को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। खड़गे ने ऐसे बयान देने वालों पर सख्त एक्शन लेने की अपील की।

Mallikarjun Kharge letter to PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं के आपत्तिजनक बयानों पर नाराजगी जताई है। खड़गे ने चिट्ठी में कहा है कि बीजेपी नेताओं की ओर से की जा रही हिंसक और अभद्र टिप्पणियां लोकतंत्र के भविष्य के लिए हानिकारक हैं। खड़गे ने इन बयानों पर रोक लगाने और ऐसे नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

राहुल गांधी पर दिए गए बयान खतरनाक
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियां न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि हिंसा को भी बढ़ावा देती हैं। खड़गे ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के एक सहयोगी दल के विधायक ने राहुल गांधी को ‘नंबर वन आतंकवादी’ कहा। वहीं, शिवसेना के एक विधायक ने राहुल गांधी की जुबान काटने पर 11 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। यह भारतीय राजनीति में एक नया निम्न स्तर दिखाता है। खड़गे ने इस मामले में पीएम मोदी से दखल देने की अपील की।

सत्ता पक्ष और विपक्ष बरकरार रखे सम्मान
खड़गे ने पत्र में इस बात पर जोर दिया कि भारतीय संस्कृति की पहचान हमेशा से अहिंसा, सद्भाव और प्रेम पर आधारित रही है। महात्मा गांधी ने इन मूल्यों को राजनीति का अहम हिस्सा बनाया। आजादी के बाद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सम्मानजनक समझौते भारतीय लोकतंत्र की परंपरा का हिस्सा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं का बर्ताव भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे निम्नतम उदाहरण है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऐसे बयानों से आक्रोश
खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में इन बयानों को लेकर भारी आक्रोश और चिंता है। उन्होंने कहा कि ऐसी नफरत भरी राजनीति के चलते महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान गंवाई। खड़गे ने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी भाषा का प्रयोग भारतीय राजनीति को पतन की ओर ले जा सकता है, जिसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

खड़गे ने की पीएम से सख्त एक्शन लेने की मांग
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह बीजेपी नेताओं पर अनुशासन और मर्यादा का पालन करने का निर्देश दें। खड़गे ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे बयानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने प्रधानमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह इस मामले पर उचित कार्रवाई करेंगे।

पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
खड़गे ने पत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा सीधे तौर पर लोकतंत्र और संविधान से जुड़ा है, और वह प्रधानमंत्री से उम्मीद करते हैं कि वह इस पर ध्यान देंगे। खड़गे ने कहा कि भारतीय राजनीति की गरिमा बनाए रखने के लिए सत्ताधारी नेताओं को अपने बयानों पर संयम रखना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story