Kanchanjunga Accident: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बाइक पर बैठकर पहुंचे घटनास्थल, मृतकों-घायलों को मुआवजे का ऐलान

Kanchanjunga Express Accident
X
Kanchanjunga Express Accident
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। रेल हादसे में 8 लोगों की मौत और 25 यात्रियों के जख्मी होने की खबर है।

Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 यात्रियों के जख्मी होने की खबर है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बाइक से घटनास्थल पहुंचे है। इसके साथ ही रेल मंत्री ने जान गंवाने वाले हर यात्री के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

चार डिब्बे पटरी से उतरे
कंचनजंगा एक्सप्रेस के चार डिब्बे सोमवार सुबह पटरी से उतर गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है, इनमें 3 रेलवे कर्मी हैं, जबकि 5 यात्री हैं। वहीं हादसे में 60 लोगों के जख्मी होने की खबर है।

पीएम मोदी बोले- बंगाल में रेल हादसा दुखद
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है।

घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी
बता दें कि ये हादसा सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। यहां मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।

इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story