Aaj ka Mausam: UP, MP, बिहार सहित 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट; दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में भीषण गर्मी

Rajasthan today 8th February 2025 Weather updates
X
Rajasthan Weather: राजस्थान में कैसा रहेगा 8 फरवरी का मौसम?
 देश (India) में आज का मौसम (मंगलवार, 15 अप्रैल) को कैसा रहेगा?  उत्तर प्रदेश,  MP, बिहार, महाराष्ट्र सहित 20 राज्यों में आंधी चलेगी। बारिश भी हो सकती है।

Aaj ka Mausam: देश (India) में आज का मौसम (मंगलवार, 15 अप्रैल) को कैसा रहेगा? उत्तर प्रदेश, MP, बिहार, महाराष्ट्र सहित 20 राज्यों में आंधी चलेगी। बारिश भी हो सकती है। महाराष्ट्र और झारखंड में ओले भी गिर सकते हैं। राजस्थान, दिल्ली और गुजरात में भीषण गर्मी रहेगी। लू चलेगी। हरियाणा ओर पंजाब में गर्मी का कहर है। आइए जानते हैं कि देशभर के मौसम को लेकर IMD की रिपोर्ट क्या कहती है?

जानिए किस राज्य में कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, बिहार, MP, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड में ओले भी गिर सकते हैंद्ध राजस्थान और गुजरात में लू का अलर्ट है। दिल्ली में अगले तीन दिन लोगों को लू की मार झेलनी पड़ेगी।

दिल्ली में लू का अलर्ट
दिल्ली में लू की मार झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 अप्रैल को दिल्ली में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 16 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 17 और 18 अप्रैल को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी में मंगलवार को 14 जिलों में बारिश होगी। कई जिलों में बिजली के साथ ओले भी गिर सकते हैं। 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो दिन यानी 17 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहेगा। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में 15 अप्रैल को बारिश हो सकती है।

एमपी में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन बारिश की गतिविधि रहेगी। 16 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 17 और 18 अप्रैल को भी लू की संभावना है। मंगलवार को शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा में गरज-चमक और हल्की बारिश होने के आसार है।
16 अप्रैल को सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश होने का अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना और भिंड में लू चल सकती है।

बिहार के 19 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बिहार के 19 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में आंधी-बारिश हो सकती है। इन जिलों में तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

गाज गिरने से चार की मौत
सोमवार को अरवल में आकाशीय बिजली से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। बारिश शुरू होते ही तीनों खेत में रखा गेहूं का बोझा लेने गए थे। बारिश तेज होने पर सभी खेत के पास बने पुआल के टाल के नीचे जाकर बैठ गए। अचानक से आकाशीय बिजली गिरी। बिजली के गिरते ही पुआल में आग लग गई और तीनों जिंदा जल गए। गोपालगंज के कोटवा गांव में भी ठनका गिरने से एक शख्स की मौत हो गई।

राजस्थान में लू का अलर्ट
राजस्थान में फिर लू ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनूं, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है। 16 अप्रैल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। विभाग ने जोधपुर, पाली, जालोर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 17-18 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

बाड़मेर सबसे गर्म
सोमवार को बाड़मेर में सबसे अधिक 45.4 डिग्री दिन का पारा दर्ज हुआ। यह औसत तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर था। जैसलमेर और फलोदी में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीमावर्ती जिले लू की चपेट में रहे और धूप में शरीर पर जलन का एहसास हुआ। अगले 2-3 दिन में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की आशंका है।

CG में आंधी-बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट है। मंगलवार को सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में बदलाव के आसार नहीं है।

जानिए हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। बुधवार से फिर से लू और गर्मी असर दिखाएगी। सोमवार को सिरसा का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 39 डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में फिर गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को राज्य का मौसम शुष्क रहेगा। 18, 19 और 20 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 16 अप्रैल से राज्य के कुछ स्थानों पर हीट वेव की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story