By-election: दो लोकसभा सीटों के लिए उप चुनाव का ऐलान; वायनाड में 13 और नांदेड़ में 20 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 23 को

Bypolls in Wayanad
X
वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा।
By-election: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की अगल-अलग राज्यों में 47 अन्य विधानसभा सीटों के साथ ही वायनाड और नांदेड लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे।

Bypolls in Wayanad: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को वायनाड और नांदेड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को वायनाड में और 20 नवंबर को नांदेड में मतदान होंगे। दोनों सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। देश की 47 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही वायनाड और नांदेड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होंगे।

वायनाड सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। नांदेड़ सीट कांग्रेस नेता वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन पर रिक्त हुई है। उनका 26 अगस्त को निधन हो गया था। वसंतराव 69 वर्ष के थे। उनका हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान अस्पताल में उनका निधन हो गया था।

2024 के लोकसभा चुनाव में 2 सीटों पर जीते थे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट शामिल थी। बाद में राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त थी। इस सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ सकती हैं।

राहुल गांधी को मिली थी बड़ी जीत
वायनाड में 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान, राहुल गांधी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एनी राजा को 3,64,422 वोटों के अंतर से हराया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल राज्य अध्यक्ष के सुरेंद्रन 1,41,045 वोट हासिल करके तीसरे स्थान पर थे।

2019 में अमेठी हारे थे राहुल गांधी
2019 के लोकसभा चुनाव में, राहुल ने वायनाड से 64.67% वोट शेयर हासिल किया, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराया, जो 25.14% वोट पाने में कामयाब रहे। जीत का अंतर 39.53% वोटों का रहा। 2019 में राहुल गांधी अमेठी से हार गए थे, जबकि 2004 से 2014 तक लगातार तीन बार इस सीट से वो जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे। 2019 में उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी स्मृति ईरानी ने 49.71% वोट हासिल किए थे, जबकि उन्हें 43.86% वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में एक और झारखंड में 2 फेज में चुनाव कराने का ऐलान, जानें वोटिंग और नतीजे की तारीख

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story