Tamilnadu: अन्ना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग छात्रा से रेप, BJP बोली-आरोपी DMK कार्यकर्ता, छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन

Anna University Sexual Assault, Anna University 19 yrs old Engineering Student raped by biryani seller BJP Says Accused is DMK Worker
X
चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी में एक 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
Anna University Sexual Assault: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की इंजीनियरिंग छात्रा के साथ बिरयानी बेचने वाले ने दुष्कर्म किया। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आरोपी डीएमके वर्कर है।

Anna University Sexual Assault: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अन्ना यूनिवर्सिटी में एक 19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कॉलेज के बाहर बिरयानी बेचने वाले शख्स ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर स्टूडेंट के साथ घिनौना काम किया। पीड़िता इंजीनियरिंग सेकेंड इयर की स्टूडेंट है। एक्टर से राजनेता बने विजय ने इस मामले में एक्शन लेने की मांग की है।

यूनिवर्सिटी कैंपस में कब और कैसे हुई वारदात
वारदात बुधवार अल सुबह अंजाम दिया गया। इंजीनियरिंग छात्रा अपने एक दोस्त के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस में बैठी थी। इस दौरान यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर बिरयानी बेचने वाला एक शख्स अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंच गया। आरोपियों ने छात्रा के बॉयफ्रेंड के साथ मारपीट की। इसके बाद स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी कैंपस में ही घसीट कर झाड़ियों के पीछे ले गए और दुष्कर्म किया। इंजीनियरिंग छात्रा का दोस्त भी यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है।

बीजेपी बोली- आरोपी डीएमके का कार्यकर्ता
विपक्षी पार्टियों ने इस घटना के बाद सरकार पर निशाना साधा है। नेताओं का कहना है कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम(DMK) की अगुवाई वाली सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध बढ़े हैं। हालांकि, सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है। भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलै ने कहा कि यह मामला बेहद हैरान करने वाला है। यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट के साथ वारदात को अंजाम देने वाला एक आदतन अपराधी और द्रमुक का कार्यकर्ता है। अन्नामलै ने कहा कि क्या सीएम स्टालिन इस घटना की जिम्मेदारी लेंगे।

एक्टर विजय ने की एक्शन लेने की मांग
तमिलगा वेट्री कषगम (TVK) पार्टी के प्रमुख और अभिनेता विजय ने तमिलनाडु सरकार से इस मामले में तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। विजय ने बुधवार को कहा कि यह मामला काफी हैरान करने वाला और दुखद है। विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि पुलिस ने मुझे सूचना दी है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तारी किया गया है। मैं सीएम एमके स्टालिन की अगुवाई वाली राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले में तुरंत एक्शन लें और दोषियों को सजा दिलाए।

महिला की सुरक्षा के लिए उठाएं कदम
एक्टर विजय ने कहा है कि सरकार को चेन्नई शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए। यूनिवर्सिटी कैंपस, शैक्षणिक संस्थानों, पब्लिक टाॅयलेट जैसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट पोल,इमरजेंसी बटन और टेलीफोन जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। एक्टर विजय ने कहा कि इसके लिए हर साल केंद्र सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले निर्भया फंड का इस्तेमाल किया जा सकता है।सिर्फ इन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने से काम पूरा नहीं होगा। इन सुविधाओं की समुचित निगरानी भी की जानी चाहिए।

लड़कियों को जागरूक करे सरकार
विजय ने कहा कि सरकार को बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के सुरक्षा से जुड़े इन एहतियातों को बरतना चाहिए। ऐसे मामलों में पीड़िताओं के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना भी जरूरी है। लड़कियों को इसके लिए मानसिक तौर पर जागरू किया जाना चाहिए, जिससे महिलाएं चाहे किसी भी मानसिक स्थिति में क्यों ना हो, वह अपना बचाव कर सकें। सरकार को लड़कियों की शिक्षा के दौरान ही इन बातों के लिए जागरूक करना चाहिए।

छात्रा के दुष्कर्म के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू
यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। छात्रों की मांग है कि यूनवर्सिटी कैंपस में स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम किए जाए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग "Shame On You Stalin" (स्टाॅलिन शर्म करो) ट्रेंड कर रहा है।

तमिलनाडु के सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले
बता दें कि तमिलनाडु के शैक्षणिक संस्थान में किसी छात्रा के साथ रेप होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी तमिलनाडु के कॉलेज में छात्रा के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस साल अगस्त में कृष्णागिरी जिले में एक फर्जी एनसीसी कैंप में बुलाकर 13 छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है। दुष्कर्म करने वालों में स्कूल का प्रिसिंपल भी शामिल था। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जनवरी 2023 में कांचीपुरम के एक कॉलेज में पांच आरोपियों ने एक छात्रा के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। इस मामले में भी पहले लड़की के बॉयफ्रेंड से मारपीट की गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story