Logo
election banner
Sports Hernia Surgery: क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जल्द ही होने जा रही है। आइए जानते हैं आखिर क्या होती है Sport Hernia Surgery और इसके लक्षण।

Sports Hernia Surgery: क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) स्पोर्ट्स हर्निया होने की वजह से अफगानिस्तान के साथ होने जा रही टी20 मैचों की सीरीज से हट गए हैं। जल्द ही उनकी जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी (Sports Hernia Surgery) की जाएगी। हर्निया की बीमारी के बारे में  तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या स्पोर्ट्स हर्निया के बारे में जानते हैं? पेट के निचले हिस्से और कमर के आसपास होने वाली स्पोर्ट्स हर्निया की बीमारी में  लिगामेंट, मसल्स या टेंडन में खिंचाव आ जाता है या फिर वे फट जाती हैं। बता दें कि क्रिकेटर केएल राहुल भी स्पोर्ट्स हर्निया से परेशान थे और उनकी भी जर्मनी में इसकी सर्जरी हो चुकी है।

वेबएमडी के मुताबिक स्पोर्ट्स हर्निया ज्यादातर स्पोर्ट्स से जुड़े हुए खिलाड़ियों को होता है, हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि ये परेशानी सिर्फ खिलाड़ियों को ही होती है। स्पोर्ट्स हर्निया सामान्य हर्निया की तरह नहीं होता है। इसी वजह से डॉक्टरी पेशे में ज्यादातर लोग इसे एथलेटिक प्यूबल्जिया कहते हैं। 

इस वजह से होता है स्पोर्ट्स हर्निया
ज्यादा मेहनत वाले खेल जैसे फुटबॉल, कुश्ती जिसमें आपको कमर के नीचे वाले हिस्से पर ज्यादा वजन देना पड़ता है, ये स्पोर्ट्स हर्निया का कारण बन सकते हैं। इन खेलों को खेलने से कई बार खिलाड़ियों के पेट के नीचे वाले हिस्से के सॉफ्ट मसल्स फट जाते हैं। इन खेलों को खेलने के अलावा भी कुछ अन्य कारण होते हैं जिससे स्पोर्ट्स हर्निया हो सकता है। जैसे:

  • जोर से हिप्स को हिलाना या घुमाना। जोर से कूदना, लात मारना आदि। 
  • पेट की मसल्स का कमजोर होना।
  • सही स्पोर्ट्स कंडीशन का न होना। 
  • पेट और हिप्स की मसल्स के बीच ताकत में अंतर होना।

स्पोर्ट्स हर्निया के लक्षण

  • जिस वक्त चोट लगी हो उस वक्त काफी ज्यादा दर्द होना। 
  • इस बात का पता लगाने में शुश्किल होना कि आखिर दर्द की एकदम सही जगह कौन सी है। 
  • लात मारने, कूदने, सिट अप्स लगाने या फिर कमर घुमाने के दौरान दर्द का एहसास होना। 
  • छींकने या खांसने पर दर्द का उभरना। 
  • आराम करने पर दर्द का चला जाना, लेकिन स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान वापस आ जाना। 
5379487