Home Remedy for Facial Glow : बेसन का इस्तेमाल कर फेशियल करने का सही तरीका, मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो 

Facial Glow
X
चेहरे पर चमक लाने के लिए घरेलू उपाय
Home Remedy for Facial Glow : पुराने समय से महिलाएं बेसन का उपयोग सौंदर्य निखारने के लिए करती आई हैं। अगर आप भी पार्लर जाने के झंझट से बचना चाहती हैं तो घर बैठे नेचुरल ग्लो मिल सकता है।

Home Remdey for Facial Glow : पुराने समय से महिलाएं बेसन का उपयोग सौंदर्य निखारने के लिए करती आई हैं। यह प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है और त्वचा से गंदगी हटाकर उसे निखारता है। अगर आप पार्लर जाने के झंझट से बचना चाहती हैं और घर बैठे नेचुरल ग्लो पाना चाहती हैं तो बेसन से बना फेशियल आपके लिए सबसे ज्यादा सही रहेगा। बेसन से फेशियल करने के लिए यह जानना जरूरी है कि किस तरह से इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए और किन चीजों को मिलाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

ड्राई स्किन साफ रखने के लिए बेसन और गुलाब जल

  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो बेसन में गुलाब जल मिलाकर चेहरे की सफाई करें।
  • 1 चम्मच बेसन में गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 2-3 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

ऑयली स्किन साफ रखने के लिए बेसन और दूध

  • ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन और दूध का इस्तेमाल सही रहता है।
  • 1 चम्मच बेसन में 1-2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
  • 5 मिनट बाद धो लें, इससे त्वचा की गंदगी साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Pink Lips : बिना केमिकल के नेचुरल पिंक लिप्स! ये 2 घरेलू नुस्खे आजमाएं

ड्राई स्किन के लिए बेसन और शहद का फेस पैक

  • 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
  • यह फेस पैक त्वचा को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाएगा।

ऑयली स्किन के लिए बेसन और नींबू का फेस पैक

  • 1 चम्मच बेसन में ½ चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी मिलाएं।
  • चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • यह पैक ऑयल कंट्रोल करता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है।

(Disclaimer) : लेख में दी गई सामग्री साधारण जानकारी के लिए बताई गई है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको त्वचा संबंधी किसी तरह की एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story