Logo
Summer Suits for Women : कई बार इस मौसम में क्या पहना जाए और क्या नहीं, यह समझ नहीं आता है। अगर आप भी गर्मियों के लिए परफेक्ट सूट्स की तलाश में हैं, तो इन टिप्स जरूर ट्राई करें।   

Summer Suits for Women : गर्मियों का मौसम चिलचिलाती धूप लेकर आता है। कई बार इस मौसम में क्या पहना जाए और क्या नहीं, यह समझ नहीं आता है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसका वॉर्डरोब ऐसा हो जो न केवल ट्रेंडी दिखे, बल्कि पहनने में भी आरामदायक हो। अगर आप भी गर्मियों के लिए परफेक्ट सूट्स की तलाश में हैं, तो इन टिप्स जरूर ट्राई करें।   

कॉटन स्टाइल सूट

गर्मियों में कॉटन से बेहतर कोई कपड़ा नहीं होता। यह हल्का होता है, साथ ही पसीना सोखने में सक्षम होता है और शरीर को ठंडक देता है। कॉटन के सूट्स न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि यह हर अवसर पर खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। आप चाहें तो सिंपल प्रिंटेड कॉटन सूट पहन सकती हैं या फिर एंब्रॉयडरी वाले कॉटन सूट्स को चुन सकती हैं, जो ऑफिस और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट है। 

इसे भी पढ़े : Valentine's Day Week : प्रपोज डे पर नहीं कह पाए 'I Love You'? वैलेंटाइन डे पर इस तरह करें प्यार का इजहार

फ्लोरल सूट

गर्मियों में फ्लोरल पैटर्न काफी पॉपुलर होते हैं। हल्के और खिलते हुए रंगों के फ्लोरल सूट आपको फ्रेश और ट्रेंडी लुक देते हैं। ये खासतौर पर उन महिलाओं के लिए सही ऑप्शन हैं, जो अपनी ड्रेसिंग में नयापन जोड़ना चाहती हैं। अनारकली, स्ट्रेट कट, और ए-लाइन सूट्स में फ्लोरल प्रिंट का लुक बेहद खूबसूरत लगता है। 

हल्के रंगों वाले सूट

गर्मियों में हल्के रंगों के कपड़े न सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं। बल्कि यह गर्मी को कम महसूस कराने में भी मदद करते हैं। व्हाइट, बेबी पिंक, हल्का नीला, पीच, बेज और लेमन येलो जैसे रंगों के सूट्स गर्मी के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। 

गर्मियों में स्टाइल के साथ-साथ आराम भी बहुत जरूरी है। इसलिए अपने वॉर्डरोब में ऐसे सूट्स को शामिल करें जो न केवल ट्रेंडी हों, बल्कि आपको कंफर्ट भी दें। इन समर सूट स्टाइल्स को अपनाकर आप हर मौके पर खूबसूरत दिख सकती हैं।

jindal steel jindal logo
5379487