Chocolate Pancakes Recipe: न्यूईयर पार्टी पर केक नहीं, मेहमानों को खिलाएं चॉकलेट पैनकेक, खूब करेंगे तारीफ!

Make chocolate pancakes for New Year party at home recipe in hindi sweet dessert
X
Chocolate Pancakes: न्यूईयर पार्टी पर केक नहीं, मेहमानों को खिलाएं चॉकलेट पैनकेक, खूब करेंगे तारीफ।
Chocolate Pancakes Recipe: न्यूईयर पार्टी के लिए चॉकलेट पैनकेक एक बेहतरीन डिश है, जो टेस्ट में लजीज होने के साथ बनाने में भी बेहद आसाना है। आइए सीखें रेसिपी..

Chocolate Pancakes Recipe: नया साल आने वाला है। ऐसे में लोग अपने घरों में पार्टी रखते है और करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों का भी बुलाते है। यदि आप भी अपने घर पर न्यूईयर पार्टी रखने वाले हैं, तो मेहमानों को केक की जगह चॉकलेट पैनकेक बनाकर खिला सकते हैं। ये खान में बेहद टेस्टी होते हैं, जिन्हें बनाना भी आसान है। इस चॉकलेट पैनकेक के साथ न्यूईयर पार्टी में आप अपने मेहमानों का दिल जीत लेंगी। आइए चॉकलेट पैनकेक बनाने की आसान रेसिपी जानें...

ये भी पढ़ेः- 2024 की हिट डिश: घर पर इस तरीके से बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल बिरयानी, चाटते रह जाएंगे उंगलियां; सीखें रेसिपी

Chocolate Pancakes Recipe: सामग्री

  • चॉकलेट बिस्कुट
  • बेकिंग सोडा
  • दूध
  • चोको चिप्स
  • चॉकलेट सिरप

ये भी पढ़ेः- Kesar Badam Milk: सर्दियों में रोज रात को पिएं केसर बादाम का दूध, अच्छी सेहत के साथ स्किन भी होगी ग्लोइंग; जानें विधि

Chocolate Pancakes Recipe: विधि-
1. किसी भी तरह के चॉकलेट बिस्कुट लें।
2. उन्हें अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
3. 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर के साथ 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और दूध डालें।
4. स्मूथ बैटर बनाएं।
5. बैटर को पैन पर फैलाएं।
6. धीमी आंच पर दोनों तरफ से पकाएं।
7. चॉकलेट स्प्रेड फैलाएं और अपनी पसंदीदा टॉपिंग डालें।
8. आपका स्वादिष्ट चॉकलेट पैनकेक तैयार है। इसका आनंद लें...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story