Tulsi Plantation: सर्दी में तुलसी की तेज़ ग्रोथ में 5 तरीके आएंगे काम, सही देखभाल से बनी रहेगी एकदम हरी-भरी

Basil Plantation Tips
X
तुलसी का पौधा उगाने का तरीका।
Tulsi Plantation: सर्दी के दिनों में तुलसी का प्लांटेशन कर उसकी खास देखभाल जरूरी है। आइए जानते हैं तुलसी का पौधा लगाने और देखभाल के कुछ खास टिप्स।

Tulsi Plantation: तुलसी का पौधा सिर्फ एक पौधा नहीं है, बल्कि यह हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और आयुर्वेद में इसके कई औषधीय गुण हैं। इसे घर में लगाने से न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी कई फायदे होते हैं। ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा जरूर होता है। आप इसे बेहद आसानी से प्लांट कर देखभाल कर सकते हैं।

तुलसी का पौधा सर्दी के दिनों में उगाना थोड़ा मेहनत भरा काम हो सकता है। हालांकि कुछ टिप्स को फॉलो कर आसानी से तुलसी प्लांटेशन किया जा सकता है। थोड़ी देखभाल से ही तुलसी का पौधा हरा-भरा हो उठता है।

तुलसी का पौधा कैसे उगाएं?

तुलसी का पौधा लगाने के लिए आवश्यक सामग्री

तुलसी का छोटा पौधा या बीज
गमला
अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी
खाद
पानी का छिड़काव करने वाला यंत्र

तुलसी का पौधा लगाने के तरीके

गमले का चुनाव: तुलसी के पौधे को लगाने के लिए मिट्टी का गमला सबसे अच्छा होता है। गमले में नीचे छेद जरूर होने चाहिए ताकि पानी आसानी से निकल सके।

मिट्टी तैयार करें: गमले में थोड़ी सी खाद मिलाकर मिट्टी को तैयार करें।

इसे भी पढ़ें:

पौधा लगाएं: गमले में बीच में एक छोटा सा गड्ढा खोदें और उसमें तुलसी का पौधा या बीज लगाएं।

पानी दें: पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो।

धूप दें: तुलसी का पौधा धूप में रखें, लेकिन सीधी धूप से बचाएं।

तुलसी के पौधे की देखभाल के टिप्स

पानी: तुलसी के पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा नम रहे।
धूप: तुलसी को रोशनी वाली जगह पर रखें, लेकिन सीधी धूप से बचाएं।
खाद: हर 15 दिन में एक बार तुलसी के पौधे को खाद दें।
छंटाई: समय-समय पर तुलसी के पौधे की छंटाई करते रहें।
कीड़े: अगर पौधे पर कोई कीड़े लग जाएं तो नीम का तेल का स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें:

तुलसी के पौधे की कुछ खास बातें

  • तुलसी के पौधे की पत्तियों को चाय में डालकर पी सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे की पत्तियों का रस निकालकर त्वचा पर लगा सकते हैं।
  • तुलसी के पौधे की पत्तियों का उपयोग दवाओं में भी किया जाता है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story