TIPS: इस तरह ''गुड़'' खूबसूरत बना सकता है आपका चेहरा

स्किन के लिए फायदेमंद
स्किन के लिए क्लिंजर जरूरी होता है क्योकि इससे चेहरे की गंदगी दूर हो जाती है और चेहरा साफ दिखाई देता है। दरअसल, गुड़ में मिनरल्स और विटामिन्स होने के कारण यह क्लींजर की तरह काम करता है। त्वचा का कनेक्शन पेट से होता है अगर पेट साफ है तो चेहरा बी साफ रहेगा इसलिए गुड़ खाने वालों को कब्ज की शिकायत नहीं रहती और पेट साफ होगा, अब जब पेट साफ तो बेशक स्किन भी ग्लो करेगी। इसके अलावा अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो हल्के गर्म पानी में या फिर चाय में शक्कर की जगह गुड़ मिलाकर हर रोज पिएं फिर देखिए अपनी खिली-खिली त्वचा।
Next Story