HEALTH TIPS: सर्द हवाओं से कैसे बचाएं अपनी स्किन को ?, जानिए सरल उपाय
haribhoomi.comCreated On: 4 Dec 2014 12:00 AM GMT

गर्म पानी का कम इस्तेमाल- सर्दी के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल सही रहता है, लेकिन बहुत अधिक गर्म पानी या लंबे समय तक गर्म पानी से नहाने से स्किन से नेचुरल मॉयश्चराइजर और फैट कम हो सकती है। इसलिए गर्म पानी का कम समय तक इस्तेमाल करना बेहतर रहता है। इतना ही नहीं, इस मौसम में नहाने के बाद स्किन ड्राय हो जाती है, इसलिए नहाने के तुरंत बाद हाथों, एड़ियों और अधिक ड्राय या क्रैक्ड स्किन सहित पूरी बॉडी पर मॉयश्चराइजर लगा लें।
Next Story