सर्दियों में सेहत के लिए लाभकारी है साग, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे
सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में जहां सब्जियां और फल भरपूर मात्रा में मिलते हैं वहीं इनके सेवन से स्वास्थ्य भी उम्दा बना रहता है। मगर इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि जरा सी लापरवाही से सर्दी-जुकाम और बुखार का खतरा बढ़ जाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Nov 2018 2:52 PM GMT
सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में जहां सब्जियां और फल भरपूर मात्रा में मिलते हैं वहीं इनके सेवन से स्वास्थ्य भी उम्दा बना रहता है। मगर इस मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि जरा सी लापरवाही से सर्दी-जुकाम और बुखार का खतरा बढ़ जाता है।
इस मौसम में धूप न निकलने के कारण विटमिन डी की कमी हो जाती है और रक्त कोशिकाएं संकुचित हो जाती हैं। इस कारण रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पाता है इसलिए साग खाने की सलाह दी जाती है। चना, बथुआ, सरसों आदि के साग न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि शरीर को स्वस्थ रखकर बीमारियों से बचाते हैं।
हरी मिर्च में बीटा-कैरोटिन नाम का एंटीऑक्सिडेंट पाया जाता है जो कॉर्डियोवैस्कुलर सिस्टम को मजबूत बनाता है। हरी मिर्च विटमिन ए का भी बढ़िया सोर्स है जिससे दांत, हड्डी और म्यूकस मेम्ब्रेन को मजबूती मिलती है।
यह भी पढ़ें : रोज की बोरिंग लाइफ में ऐसे लगाएं ख़ुशी का तड़का, जानें खुश रहने के सही तरीके
आगे की स्लाइड्स में जानिए साग खाने के फायदे...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Saag Health benefits of mustard leaves Cold weather catering Saag health Saag Benefits Of Saag Benefits Of Saag in winter constipation stomach Infection sarso ka saag kaise banaye saag khane k fayde saag k fayde mustard leaves benefits साग खाने के फायदे सरसों के फायदे सरसों के साग के फायदे पालक के फायदे बथुआ के फायदे पालक का साग Health Tips Women Heal
Next Story