कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी : स्वाद और सेहत का रखें ख्याल
corn Flakes upma Recipe : कॉर्न फ्लेक्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जबकि उपमा ब्रेकफास्ट में सबका पसंदीदा डिश है। इसलिए आज हम आपको झटपट बनने वाले स्वाद और सेहत से भरपूर कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी (corn Flakes upma Recipe)बता रहे हैं।

Corn Flakes Upma Recipe : कॉर्न फ्लेक्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। जबकि उपमा ब्रेकफास्ट में सबका पसंदीदा डिश है। इसलिए आज हम आपको झटपट बनने वाले स्वाद और सेहत से भरपूर कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी (corn Flakes upma Recipe)बता रहे हैं।
कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी सामग्री (Corn Flakes upma Recipe Ingredients)
कॉर्न फ्लेक्स : 1 कप, कटा प्याज: 1, कटी हरी मिर्च: 1, कद्दूकस किया हुआ अदरक : 1/2 टी स्पून, जीरा या राई: छौंक के लिए, लाल मिर्च पावडर : 1/4 टी स्पून, हल्दी पाउडर : 1/5 टी स्पून, चाट मसाला : स्वादानुसार, नीबू का रस : 1 टी स्पून, क्रश किए हुए मूंगफली के दाने या उबले कॉर्न के दाने : 1/4 कप, हरा धनिया कटा हुआ : 1 टेबल स्पून, तेल : 1 टेबल स्पून।
कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी विधि (Corn Flakes upma Recipe Process)
1.कॉर्न फ्लेक्स उपमा रेसिपी विधि (corn Flakes upma Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले कॉर्न फ्लेक्स को पानी में भिगोकर निकाल कर अलग रख दें।
2.अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें जीरा या राई डालें फिर प्याज डालें और भूनें।
3.अब अदरक का पेस्ट हरी मिर्च डालकर चलाएं, फिर लाल मिर्च, हल्दी डालें और मिलाएं।
4.अब मूंगफली के दाने या कॉर्न के दाने मिलाएं फिर भीगे कॉर्न फ्लेक्स और नमक डालकर मिलाएं और दो मिनट भूनें।
5.अब गैस बंद करके उसमें नीबू का रस, चाट मसाला और कटा हरा धनिया डालकर मिलाएं।
6.अब सर्विंग प्लेट में गर्मा गर्म कॉर्न फ्लेक्स का उपमा डालें और ऊपर से कटा हरा धनिया डालकर सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App