Christmas 2021 Recipe: क्रिसमस पर बच्चों के लिए घर में बनाएं डबल केक, ये रही रेसिपी
क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार करीब है। इस दिन केक न भलें बसा ऐसा हो सकता है। यहां हम आपके लिए लेकर आएं है डबल स्टार केक (Double Cake) रेसिपी, जो आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगा और वो खुश होकर खाएंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Christmas 2021 Special Double Cake Recipe: क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार करीब है। इस दिन केक न भलें बसा ऐसा हो सकता है। आज हम आपके लिए लेकर आएं है डबल स्टार केक (Double Cake) रेसिपी, जो आपके बच्चों को जरूर पसंद आएगा और वो खुश होकर खाएंगे।
डबल स्टार केक सामग्री
-मैदा : 200 ग्राम
-गेहूं का आटा : 50 ग्राम
-कंडेंस्ड मिल्क : 1 टिन
-मक्खन या घी : 125 ग्राम
-बेकिंग पावडर : 2 छोटे चम्मच
-बेकिंग सोडा : 1 छोटा चम्मच
- दूध : 100 मिलि लीटर
-कोको पावडर : 1 छोटा चम्मच
-कसी हुई चॉकलेट और ड्राई जैली रिंग्स : सजावट के लिए
विधि
-मैदा, आटा, बेकिंग पावडर और बेकिंग सोडा मिलाकर 2-3 बार छान लें।
- कंडेस्ड मिल्क और मक्खन को मिलाकर अच्छी तरह फेंटें। तैयार पेस्ट के 2 भाग कर लें।
-एक भाग में कोको पावडर मिला लें।
-चिकनाई लगे स्टार शेप्ड केक टिन में कोको पावडर वाला मिश्रण डालें।
- उसके ऊपर दूसरा पेस्ट डालें और 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्रिहीटेड ओवन में 30-35 मिनट तक बेक करें।
-ठंडा होने पर केकटिन से निकालकर कसी हुई चॉकलेट और ड्राई जैली रिंग्स से सजाएं।