Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शैम्पू में यह चीज मिलाकर लगाने से बाल झड़ने की समस्या का होगा समाधान, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

बहुत कम लोग जानते हैं कि नीम के इस्तेमाल से आप अपने बालों की परेशानियों से निजात पा सकते हैं। यह आपके बालों को काला और घना करने का भी काम करता है। तो आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका। इसके लिए आपको केवल 10 से नीम की पत्तियों की जरूरत होगी।

शैम्पू में यह चीज मिलाकर लगाने से बाल झड़ने की समस्या का होगा समाधान, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल करने का सही तरीका
X

शैम्पू में यह चीज मिलाकर लगाने से बाल झड़ने की समस्या का होगा समाधान, बस पता होना चाहिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

आजकल के गलत खानपान और लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर महिलाएं बाल झड़ने की समस्या से काफी परेशान रहती हैं। जिसके लिए महिलाएं तरह तरह के प्रोडक्टस लाकर लगाती हैं। कई बार इन प्रोडक्ट्स से महिलाओं को फायदा के बजाए नुकसान होने लगता है। इसी बीच आज हम आपको इस परेशानी से निपटने के लिए बेहतरीन नुस्खा बताने जा रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नीम के इस्तेमाल से आप अपने बालों की परेशानियों से निजात पा सकते हैं। यह आपके बालों को काला और घना करने का भी काम करता है। तो आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका। इसके लिए आपको केवल 10 से नीम की पत्तियों की जरूरत होगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आप 10-15 नीम की पत्तियों को धोकर 1 गिलास पानी में उबाल लें। इस 1 गिलास पानी को आप तक उबालें, जब तक यह आधा न रह जाए। फिर इसे आप ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इसे आप शैम्पू करते वक्त इस्तेमाल करे। इस थोड़े से पानी को आपको बाल्टी भर पानी में नहीं मिलाना है।

Also Read: बहुत ही कम खर्चे में पाएं बेदाग और निखरा चेहरा, बस अपनाने होंगे ये टिप्स

इसके लिए आप चाहें तो एक मग्गे में नीम का आधा गिलास पानी लें और इसमें शैम्पू मिलाकर आप अपने बालों में अच्छे से शैम्पू लगाएं। इसके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।

वहीं आप चाहें तो पानी को छानने के बाद बची हुई नीम की पत्तियों को मसलकर फेस पर लगाएं। इसे लगाने से आपके फेस से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा।

बालों को झड़ने से रोकने और घने बनाने के लिए आप हफ्ते में 2 बार इस पानी का यूज करें।

और पढ़ें
Next Story