Banana Peels Uses: जले बर्तन साफ करने में मददगार है केले के छिलके, घर के 5 काम बनाते हैं आसान

केले के छिलके से घर के काम बनेंगे आसान।
Banana Peels Uses: केला खाने के बाद उसका छिलका सीधे कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही छिलका आपके घर के कई काम आसान बना सकता है? केले के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक तेल, मिनरल्स और एंजाइम्स इन्हें घरेलू इस्तेमाल के लिए बेहद कारगर बनाते हैं।
चाहे जले हुए बर्तन साफ करने हों, पौधों को पोषण देना हो या फिर जूतों में चमक लानी हो केले के छिलके हर जगह काम आते हैं। अगर आप भी रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए केमिकल्स से बचना चाहते हैं, तो केले के छिलकों के ये घरेलू उपयोग जरूर अपनाएं।
केले के छिलके के 5 घरेलू उपयोग
जले बर्तन साफ करने में कारगर: अगर आपके स्टील या नॉन-स्टिक बर्तन जल गए हैं, तो केले का छिलका मददगार साबित हो सकता है। जले हुए हिस्से पर केले के छिलके का अंदरूनी भाग रगड़ें और 10-15 मिनट छोड़ दें। इसके बाद हल्के स्क्रबर से साफ करें। छिलके में मौजूद पोटैशियम जली परत को ढीला कर देता है।
पौधों के लिए प्राकृतिक खाद: केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है। छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में दबा दें या पानी में उबालकर उस पानी को पौधों में डालें। इससे पौधे हरे-भरे रहते हैं और फूल ज्यादा आते हैं।
जूते और चमड़े के सामान में लाएं चमक: चमड़े के जूते, पर्स या बेल्ट की चमक समय के साथ फीकी पड़ जाती है। केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से से जूते रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पॉलिश करें। बिना किसी केमिकल के नेचुरल शाइन मिलती है।
त्वचा की देखभाल में सहायक: केले के छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देते हैं। मुंहासों या रूखी त्वचा पर छिलके का अंदरूनी भाग हल्के हाथ से रगड़ें। 10 मिनट बाद धो लें। नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम बनती है।
चांदी और स्टील के बर्तनों की सफाई: अगर चांदी के बर्तन काले पड़ गए हैं या स्टील की चमक कम हो गई है, तो केले का छिलका काम आएगा। छिलके को पीसकर पेस्ट बना लें और बर्तन पर लगाकर रगड़ें। फिर पानी से धो लें, बर्तन फिर से चमक उठेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
(लेखक:कीर्ति)
