UPSC IFS Mains 2024: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शिड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

UPSC IES ISS Result 2024 out
X
आईईएस और आईएसएस परीक्षा का रिजल्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

UPSC IFS Mains 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिए थे, अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से परीक्षा समय सारणी देख सकते हैं। UPSC ने IFS प्रारंभिक परीक्षा 16 जून, 2024 को आयोजित की थी और रिजल्ट 1 जुलाई, 2024 को जारी हुआ था।

दो पालियों में होगी एग्जाम
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित होगी। एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगी।

UPSC IFS Mains Exam Time Table: ये रही एग्जाम डेट
बता दें, 24 नवंबर को पहली पाली में General English की एग्जाम होगी। दूसरी पाली में General knowledge की परीक्षा होगी। इसके बाद, अगली परीक्षा 26 नवंबर को होगी। इस दिन पहली पाली में गणित, सांख्यिकी और प्राणि विज्ञान के पेपर-1 की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इन्हीं विषयों के पेपर-2 की परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें- इस तारीख को जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट; जानें संभावित कट-ऑफ

ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर, 'Examination' section पर क्लिक करें।
  • यहां 'Active Examination' वाले विकल्प पर Click करें।
  • और 'Indian Forest Service (Main) Examination, 2024' पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा शिड्यूल देखें।
  • अंत में परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर प्रिंट निकाल कर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story