UPSC Geo Scientist Result 2024: यूपीएससी जियो साइंटिस्ट का रिजल्ट जारी, 69 उम्मीदवार सफल; ऐसे करें डाउनलोड

UPSC Geo Scientist Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2024 की संयुक्त भू-विज्ञानी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए कुल 69 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका चयन भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और केंद्रीय भूजल बोर्ड में नियुक्ति के लिए किया गया है।
इन्हें मिली टॉप 10 रैंक
इन उम्मीदवारों में से कुछ ने शीर्ष 10 रैंक प्राप्त की हैं। इस सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर निम्नलिखित हैं:
- जयदीप रॉय (रोल नंबर- 0590058)
- सुकन्या ए (रोल नंबर- 0590874)
- सायन पाल चौधरी (रोल नंबर- 0690540)
- प्रत्युष राज (रोल नंबर- 0590333)
- इप्सिता महापात्रा (रोल नंबर- 0790938)
- अक्षी गोयल (रोल नंबर- 0590300)
- सौविक कुमार साहा (रोल नंबर- 0690790)
- दीपशिखा दत्ता (रोल नंबर- 2691062)
- अभिषेक कुमार (रोल नंबर- 0590445)
- सुप्रिया चटर्जी (रोल नंबर- 0690016)
ऐसे करें चेक
अगर आप UPSC संयुक्त भू-विज्ञानी परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कदमों का पालन करें:
- आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में जाएं और 'कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेंस) परीक्षा, 2024' लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें PDF फाइल होगी।
- इस PDF फाइल में आप परिणाम की पूरी सूची देख सकते हैं।
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
यह भी पढ़ें- जूनियर इंजीनियर भर्ती की प्रोविजनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS