Logo
election banner
UPSC ESE Main Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा की टाइम टेवल जारी कर दिया है। डेटशीट के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। 

UPSC ESE Main Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा की टाइम टेवल जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का टाइम टेवल देख सकते हैं। डेटशीट के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा जून माह में आयोजित की जाएगी। 

इस डेट को होगी यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा
समय सारिणी के अनुसार, मुख्य परीक्षा 23 जून 2024 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती कुल 167 पद भरे जाएंगे। 

नोटिफिकेशन के अनुसार, UPSC ESE Main Exam तीन घंटे की होगी। इसमें दो पेपर शामिल किए जाएंगे। प्रत्येक पेपर 300 अंकों का होगा। परीक्षा में अधिकतम अंक 600 होंगे। पहली पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग की एग्जाम होगी। दूसरी पाली में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग होगी इंजीनियरिंग की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके हैं, वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 28 मार्च, 2024 को जारी किया गया था। परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को आयोजित हुई थी। उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा शुरू होने से लगभग 01 (एक) सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

5379487