UPSC Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट कब आएगा?, जानें लेटेस्ट अपडेट

UPSC Result 2023 Date: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की सीएसई परीक्षा 2023 दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार इसलिए है कि क्योंकि हाल ही में यूपीएससी सीएसई 2023 प्री और मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के फाइनल चरण यानी इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त हुई है। यूपीएससी सीएसई 2023(UPSC CSE 2023) का इंटरव्यू राउंड 9 अप्रैल को खत्म हुआ है।
15 अप्रैल तक जारी हो सकता है रिजल्ट
लोकसभा चुनाव का असर यूपीएससी ही नहीं बल्कि बोर्ड रिजल्ट पर भी पड़ा है. यही कारण है कि सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम स्टेट बोर्ड रिजल्ट को मई महीने से पहले-पहले जारी करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी कर दिया जाए। यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। हालांकि आयोग ने इस संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की है।
यूपीएससी फाइनल रैंक लिस्ट 2023
यूपीएससी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए फाइनल रैंक की भी घोषणा करेगा। रिजल्ट में टॉप रैंक धारकों को ऑल इंडिया और सेंट्रल सिविल सर्विस में नियुक्ति मिलेगी। उम्मीदवारों की फाइनल रैंकिंग मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
चुनाव का असर परीक्षाओं पर पड़ा
वहीं 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। जो 7 चरणों में होकर 1 जून को खत्म होंगे और इसके नतीजे 4 जून को आएगए। चुनाव के चलते आईआईटी जेईई, सीयूईटी, यूपीएससी, एमपीएससी सहित दर्जन भर परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाया या फिर स्थगित कर दिया है।
यूपीएससी रिजल्ट कैसे करें चेक
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट जारी होने के बाद सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- सीएसई रिजल्ट का लिंक खुल जाएगा।
- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के साथ रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा।
- अब रिजल्ट जांचने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS