UPSC CMS 2024: यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

bank jobs 2024
X
bank jobs 2024
UPSC CMS 2024: यूपीएससी  ने  संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 827 चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी।  

UPSC CMS 2024: यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 827 चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर भर्ती की जाएगी।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन खिड़की 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। वहीं, एप्लिकेशन सुधार/संपादन विंडो 1 से 7 मई के बीच खोली जाएगी। विभिन्न सरकारी विभागों में 827 चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान से छूट दी गई है।

आयु सीमा
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीवार की आयु 32 वर्ष तय की गई है। हालांकि,केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में मेडिकल ऑफिसर ग्रेड के लिए, ऊपरी आयु सीमा अधिक नहीं होनी चाहिए। उपरोक्त कट-ऑफ तिथि पर 35 (पैंतीस वर्ष)। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को अंतिम एमबीबीएस परीक्षा के लिखित और व्यावहारिक भाग में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सीएमएस 2024 परीक्षा में दो चरण होंगे। दोनो पेपरों में लिखित परीक्षा (500 अंक) होगी, प्रत्येक पेपर में अधिकतम 250 अंक होंगे। प्रत्येक पेपर दो घंटे की अवधि का होगा।

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
उसके बाद उम्मीदवार को ओटीआर' पर जाना होगा और आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आवेदन फॉर्म को भरने के बाद शुल्क जमा करें।
मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड कर उम्मीदवार परीक्षा केंद्र चुनें और फॉर्म सबमिट कर दें।
अब फॉर्म डाउनलोड कर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story