UP Police Constable, SI Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती, एसआई भर्ती व अन्य विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सावधान करते हुए कहा है कि वे अपना आधार कार्ड, आवेदन पत्र संख्या व अन्य निजी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर न करें। अपना कोई भी डॉक्यूमेंट या एप्लीकेशन फॉर्म का स्क्रीनशॉर्ट सार्वजनिक न करें। ऐसा करने से वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा
भर्ती बोर्ड ने यह भी कहा है कि बोर्ड को और अभ्यर्थियों को किसी मध्यस्थ की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों को बोर्ड के एक्स आधिकारिक हैंडल @upprpb तथा वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दी गई डिटेल्स, नोटिस या अन्य सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए।
एक्स पर जारी की अपील
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एक्स पर कहा, 'अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने आवेदन पत्र, आधार कार्ड और निजी जानकारी जुड़ी कोई भी स्क्रीनशॉट, सोशल मीडिया पोस्ट के साथ टैग न करें। अराजक तत्व आपकी निजी सूचना के आधार पर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।'
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने आवेदन पत्र, आधार कार्ड अथवा अपनी निजी जानकारी से युक्त कोई भी अभिलेख/स्क्रीनशॉट, सोशल मीडिया पोस्ट के साथ टैग न करें। अराजक तत्व आपकी निजी सूचना के आधार पर आपको विश्वास में लेकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं।@Uppolice
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 11, 2024
आगे क्या लिखा ट्वीट में:
यह देखा गया है कि कुछ व्यक्तिगत हैंडल अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधी सूचना प्रदान कर रहे हैं या उनकी ओर से प्रश्न उठा रहे हैं। न तो अभ्यर्थियों को और न ही बोर्ड को किसी मध्यस्थ की आवश्यकता है। बोर्ड के आधिकारिक हैंडल @upprpb तथा वेबसाइट द्वारा प्रदत्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 11, 2024
न लगाए कोई फर्जी सर्टिफिकेट
इससे पहले अभ्यर्थियों को कहा गया था कि कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने के लिए किसी फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल न करे। चयन प्रक्रिया या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने ईमेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com भी जारी किया है जिस पर अभ्यर्थी किसी भी फर्जी गिरोह और फर्जीवाड़े की जानकारी दे सकते हैं।
आगामी भर्ती परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु बोर्ड कटिबद्ध है। इस कार्य में आपका सहयोग भी अपेक्षित है। प्रक्रिया को हानि पहुंचाने संबंधी किसी भी प्रयास की जानकारी satarkta.policeboard@gmail.com पर साझा करें एवं प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) January 10, 2024
फॉर्म में करेक्शन का मौका
कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को फॉर्म में त्रुटि सुधार का मौका मिलेगा। कांस्टेबल भर्ती के आवेदक 17 और 18 जनवरी को अपने फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है।