UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने निकाली साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply

UPSC Recruitment 2024
X
UPSC Recruitment 2024
UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। UPSC ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से कई तरह के कुल 147 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं।

UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित तकरीबन 147 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च 2024 से 11 अप्रैल तक चलेगी। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 25 रूपया आवेदन शुल्क भरना होगा।

एजुकेशनल
साइंटिस्ट-बी के लिए मास्टर डिग्री और एक साल का अनुभव या बी.ई/बी.टेक और 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
मानवविज्ञानी के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा में भौतिक मानवविज्ञान या जैविक मानवविज्ञान में 50% से अधिक मार्क्स होना आवश्यक है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान में मास्टर डिग्री और मानवविज्ञान में तीन साल का शोध अनुभव आवश्यक है। असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए MBBS डिग्री, संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री और 3 साल का अनुभव जरूरी है। इस भर्ती के लिए 50 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वेतन
वैज्ञानिक - बी : 56100 - 177500
मानवविज्ञानी : 56100 - 177500
सहायक कार्यकारी अभियंता : 56100 - 177500
सहायक निदेशक : 56100 - 177500
विशेषज्ञ ग्रेड III : 67700 – 208700

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
अब रिक्रूटमेंट बटन को क्लिक कर दें।
विशेषज्ञ और अन्य पदों के लिए आवेदन टैब पर क्लिक करना होगा।
सामने दिख रहे निर्देश पढ़ें और फॉर्म को भर दें।
सबमिट करेंगे तो एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
फीस जमा करें (जहां लागू हो)।
आवश्यकता के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story