RSSB Prahari Admit Card: राजस्थान प्रहरी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी, जानें ताजा अपडेेट

BTSC Work Inspector Bharti 2025
RSSB Prahari Admit Card: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट-recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 12 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख और शिफ्ट्स
उम्मीदवार को लिखित परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली: दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी।
परीक्षा स्थल पर पहुंचने का समय
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। देरी से पहुंचने पर किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।
ड्रेस कोड संबंधी दिशानिर्देश
पुरुष उम्मीदवार को आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट/टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैंट और चप्पल, सैंडल, जूते और मोजे की अनुमति नहीं दी जाएगी।
महिला उम्मीदवार:
महिला उम्मीदवार को सलवार सूट, साड़ी, दुपट्टा, हाफ/फुल आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज और बालों में सिर्फ सामान्य रबर बैंड की अनुमति नहीं होगी।
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- "Get Admit Card" विकल्प पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी भरें – आवेदन संख्या और जन्मतिथि
- सबमिट पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा – उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें
