RRB Revised Exam Date 2024: रेलवे भर्ती परीक्षा की नई तारीखें घोषित, देखें अपडेटेड शेड्यूल

RRB NTPC 2025
X
RRB NTPC 2025
RRB Recruitment 2024 की तारीखों में बदलाव, ALP, RPF SI, Technician और JE समेत अन्य पदों के लिए नए शेड्यूल की घोषणा। उम्मीदवार RRB की वेबसाइट पर नई तारीखें देख सकते हैं।

RRB Revised Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), आरपीएफ एसआई (RPF SI), टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव प्रशासनिक कारणों के चलते किया गया है। उम्मीदवार नए शेड्यूल को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर देख सकते हैं।

किन परीक्षाओं में हुआ बदलाव?

  • सीईएन 01/2024 (आरपीएफ-एसआई): इस परीक्षा की तारीखों को संशोधित कर 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक के लिए निर्धारित किया गया है।
  • सीईएन 01/2024 (ALP): ALP की CBT परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह परीक्षा 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।
  • सीईएन 02/2024 (टेक्नीशियन): टेक्नीशियन परीक्षा अब 18 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी।
  • सीईएन 03/2024 (जेई, सीएमए और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर): इस परीक्षा की तारीखें 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 के बीच निर्धारित की गई हैं।
RRB Revised Exam Date 2024
RRB Revised Exam Date 2024

एग्जाम सिटी और ई-कॉल लेटर डाउनलोड
उम्मीदवार परीक्षा शहर और डेट्स के बारे में जानकारी और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ट्रेवल अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, ई-कॉल लेटर परीक्षा डेट्स से 4 दिन पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट से उपलब्ध होगा।

परीक्षा के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसलिए, परीक्षा सेंटर पर अपना ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने आधार वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story