IBPS RRB PO Mains का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TNPSC Group 4 Notification 2025
X
TNPSC Group 4 Notification 2025
IBPS RRB PO Mains : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) पीओ स्केल-I, II और III के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

IBPS RRB PO Mains : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) पीओ स्केल-I, II और III के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम ibps.in पर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

जानें लास्ट डेट
उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। ध्यान रखें कि रिजल्ट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। जो उम्मीदवार इस चरण में सफल होते हैं, वे अंतिम साक्षात्कार प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी
IBPS RRB PO रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि, श्रेणी और परिणाम की स्थिति जैसी जानकारी शामिल होती है। किसी भी प्रकार की विसंगति की स्थिति में उम्मीदवारों को तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करना चाहिए।

परीक्षा की डेट
ऑफिसर स्केल I की मुख्य परीक्षा और स्केल II और III के लिए ऑनलाइन परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की गई थी। इसके पूर्व, प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम 4 सितंबर को जारी किए गए थे, जो 3 और 4 अगस्त को हुई थी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • 'सीआरपी-आरआरबी-XIII-ऑफिसर्स स्केल-I के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का परिणाम स्थिति' या संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • परिणाम आपके सामने आएगा, उसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story