Logo
election banner
IAS Himanshu Gupta Success Story: हिमांशु गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा 3 बार में क्रैक की है। हिमांशु चर्चा में हैं। वजह है उनकी सफलता की कहानी। जानिए एक चाय बेचने वाले की सक्सेस स्टोरी।

IAS Himanshu Gupta Success Story: यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा जून 2024 में होनी है। ऐसे में खुद को मोटिवेट रखने के लिए इस कठिन परीक्षा को निकाल चुके कैंडिडेट्स की स्टोरी पढ़नी चाहिए। अक्सर लोग का मानना होता हैं कि जिसके पास कोचिंग के लिए अच्छे-खासे पैसे होते हैं, वही आईएएस(IAS) बन पाते हैं। लेकिन एक चाय वाले ने इसको गलत साबित करते हुए यूपीएससी की इस परीक्षा को 3 बार क्रैक किया है। हिमांशु गुप्ता आज एक आईएएस ऑफिसर है। 

स्कूल जाने के लिए तय करना पड़ता था 70 किलोमीटर
हिमांशु का जन्म उत्तराखंड के उधमसिंह जिले में हुआ। उनका पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक छोटे से शहर सिरौली में हुआ था। हिमांशु के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। हिमांशु को स्कूल जाने के लिए रोजाना 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था।

पढ़ाई के लिए पढ़ाया ट्यूशन और बेची चाय
बता दें कि हिमांशु ने अपने पिता के साथ सड़क के किनारे छोटी सी दुकान में चाय भी बेची है। साथ ही परिवार का खर्चा चलाने के लिए हिमांशु ने ट्यूशन भी पढ़ाया। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आर्थिक स्थिति के साथ कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। ऐसे ही IAS हिमांशु गुप्ता ने परेशानियों का सामना करने के साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

अंग्रेजी सीखने के लिए देखी अंग्रेजी मूवी
हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उनके सपने बड़े थे। उन्होंने कहा कि मैं एक शहर में रहने और अपने और अपने परिवार के लिए एक बेहतर जीवन बनाने का सपना देखता था। पापा हमेशा कहते थे कि सपने सच करने है तो पढाई करो! और मैंने यही किया। मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत से पढ़ूंगा, तो मुझे एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी, इसलिए मैं अंग्रेजी मूवी डीवीडी खरीदता था और उन्हें सीखने के लिए देखता था। 

हिंदू कॉलेज से की पढ़ाई
हिमांशु ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने नौकरी की। फिर उन्होंने नौकरी के साथ UPSC की तैयारी की। उसके बाद कुछ समय के लिए एक सरकारी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर के रूप में काम किया।

बिना कोचिंग तीन बार क्रैक की यूपीएससी परीक्षा
हिमांशु ने बिना कोचिंग के तीन बार UPSC परीक्षा को पास किया।  2018 में पहली बार हिमांशु आईआरटीएस (IRTS) के लिए चयनित हुए। साल 2019 UPSC परीक्षा में 309वीं रैंक हासिल कर आईपीएस (IPS) बन गए। वो इतने में खुश नहीं हुए, उसके बाद अपने तीसरे प्रयास में साल 2020 में ऑल इंडिया 139वीं रैंक हासिल की।

jindal steel
5379487