HSSC Constable Recruitment: हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 5666 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Odisha Police Constable 2024
X
Odisha Police Constable 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू की गई है। उम्मीदवार 24 सितंबर, 2024 रात 11.59 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल के 5600 से अधिक खाली पदों को भरा जाएगा। इस पद के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जानें आवेदन करने की लास्ट डेट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू की गई है। उम्मीदवार 24 सितंबर, 2024 रात 11.59 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

खाली पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 5,666 पदों को भरा जाएगा। इसमें 4000 पद पुरुष जीडी कांस्टेबल के होंगे। 600 महिला जीडी कांस्टेबल के लिए हैं। इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए 1000 पद हैं, जोकि केवल पुरुषों के लिए हैं। इसके अलावा, 66 पद घुड़सवार सशस्त्र पुलिस में पुरुष कांस्टेबल के लिए हैं।

आयु सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। EWS/SC/OBC वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया
CET के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) देना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)

  1. जनरल -1440
  2. एससी - 720
  3. बीसीए- 560
  4. बीसीबी - 320
  5. ईडब्ल्यूएस - 400
  6. ईएसएम-जनरल - 280
  7. ईएसएम-एससी - 80
  8. ईएसएम-बीसीए - 80
  9. ईएसएम-बीसीबी - 120

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 600 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)

  1. जनरल - 258
  2. एससी - 108
  3. बीसीए - 84
  4. बीसीबी - 48
  5. ईडब्ल्यूएस - 18
  6. ईएसएम-जनरल - 42
  7. ईएसएम-एससी -12
  8. ईएसएम-बीसीए -12
  9. ईएसएम-बीसीबी -18

पुरुष कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद।
(गैर-ईएसएम ईएसपी)

  1. जनरल - 360
  2. एससी -180
  3. बीसीए -140
  4. बीसीबी - 80
  5. ईडब्ल्यूएस - 100
  6. ईएसएम-जनरल -70
  7. ईएसएम-एससी - 20
  8. ईएसएम-बीसीए - 20
  9. ईएसएम-बीसीबी - 30

पुरुष कांस्टेबल (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस) के 66 पद।
गैर-ईएसएम ईएसपी

  • जनरल - 24
  • एससी -11
  • बीसीए - 8
  • बीसीबी -5
  • ईडब्ल्यूएस - 7
  • ईएसएम-जनरल - 5
  • ईएसएम-एससी - 2
  • ईएसएम-बीसीए -2
  • ईएसएम-बीसीबी - 2
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story