Logo
election banner
Gujarat Police Bharti: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

Gujarat Police Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) के 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए 30 अप्रैल लास्ट डेट तय की गई है। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
इस भर्ती कॉन्स्टेबल के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की मार्कशीट होना जरूरी है। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर पद के लिए ग्रेजुएशन पास की डिग्री जरूरी है। 

वैकेंसी डिटेल्स 
पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 316 पद भरे जाएंगे। वहीं, पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) के 156 पद, पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 4,422 पद, पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) के 2,178 पद पर भर्ती होगी। साथ ही पुलिस कॉन्स्टेबल (पुरुष) के 2,212 पद, पुलिस कॉन्स्टेबल (महिला) के 1,090 पद, पुलिस कॉन्स्टेबल (एसआरपीएफ, पुरुष) के 1000 पद, जेल सिपाही (पुरुष) के 1013 पद, जेल सिपाही (महिला) के 85 पद पर आवेदन मांगे गए हैं। 

आयु सीमा 
कॉन्स्टेबल : न्यूनतम आयु 18 वर्ष
सब इंस्पेक्टर : न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस 
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
लिखित परीक्षा
मेडिकल परीक्षण

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद जरूरी कागज के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करना होगा। 
  • आवेदन भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। 
  • आखरी में फीस का भुगतान करना होगा। 
  • अब प्रिंटआउट निकालकर रख सकते है। 
5379487