राजस्थान में 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू: 10वीं पास कर सकेंगे Apply, जानें प्रोसेस

Government Jobs in Rajasthan
X
राजस्थान में 53,749 युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी।
Jobs: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 53,749 पदों पर फोर्थ क्लास कर्मचारियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Jobs: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 53,749 पदों पर फोर्थ क्लास कर्मचारियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार (21) से आवेदन शुरू कर दिए हैं। जो 19 अप्रैल तक किए जा सकेंगे। इसके लिए परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यहां जानें भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि शुक्रवार 21 मार्च से आवेदन शुरु हो गए हैं। आवेदन करने के लिए योग्यता कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।

एज लिमिट
18 - 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।)

आवेदन फीस
सामान्य, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 रुपए
राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 400 रुपए फीस निर्धारित की गई है।

कब होगा एग्जाम
इस भर्ती के लिए एग्जाम 18 से 21 सितंबर के बीच होगा। जो दो घंटे चलेगा। परीक्षा में 10वीं लेवल के सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज और मैथ्स के सवाल शामिल होंगे। परीक्षा 200 अंकों की होगी।

इस भर्ती में गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 48 हजार 199 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5550 पद आरक्षित रखे गए हैं। इसके लिए कंप्यूटर, टैबलेट आधारित टेस्ट लिया जाएगा। जो कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगा। इसमें पास होने वाले लगभग दोगुना अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story