IAF Agniveervayu Recruitment: अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट

Indian Air Force Recruitment 2024
X
Indian Air Force Recruitment 2024
IAF Agniveervayu Recruitment: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म  08 जुलाई  से 28  जुलाई  को रात 11 बजे तक भरे जाएंगे।

IAF Agniveervayu Recruitment: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 08 जुलाई से 28 जुलाई को रात 11 बजे तक भरे जाएंगे। आवेदन फीस 550 रुपए जमा करनी होगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।

आयुसीमा/ योग्यता
अग्निवीर वायु सेना पद के लिए जिनका जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच हुआ है, वे लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उम्मीदवारों की उम्र 17.5 से 21 वर्ष रखी गई है। बता दें, उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स के साथ पढ़ाई किया हो। इसके अलावा केवल अविवाहित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स के जरूरत होगी। उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज (कॉलेज मार्कशीट,10वीं और 12वीं की मार्कशीट ), जाति प्रमाण पत्र और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन डॉक्यूमेंट्स के साथ मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और ई- मेल आईडी होना चाहिए।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर Latest Vacancy के लिंक पर क्लिक करें।
  • Air force Agniveer Air Selection Test 2024 के लिंक पर जाएं।
  • इसके बाद अगले पेज पर Registration के लिंक पर जाएं।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आखरी में एप्लीकेशन फॉर्म भर कर सब्मिट कर दें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story