The Raja Saab BO WW day 1: प्रभास का जलवा बरकरार, पहले ही दिन फिल्म ने किए ₹100 करोड़ पार

‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
The Raja Saab box office collection day 1: प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है। भले ही फिल्म को क्रिटक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हों, लेकिन दर्शकों की भीड़ ने टिकट खिड़कियों पर जबरदस्त असर दिखाया है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म ने पेड प्रीव्यू और पहले दिन की कमाई मिलाकर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से करीब 26 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं भारत में फिल्म ने पहले दिन लगभग 54 करोड़ रुपये बटोरे, जबकि पेड प्रीव्यू से करीब 9 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई। इस तरह फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड ओपनिंग 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।
The Raja Saab Box Office Worldwide: Prabhas-Starrer Horror-Comedy Clocks 100 Crore Opening
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) January 10, 2026
🔗 https://t.co/6Wl7uAIGJI#TheRajaSaab #Prabhas #SanjayDutt #MalavikaMohanan #NiddhiAgerwal #RiddhiKumar #BomanIrani #Maruthi #TheRajaSaabOnJan9th
‘कल्कि 2898 AD’ से अब भी पीछे
हालांकि यह ओपनिंग अपने आप में बड़ी मानी जा रही है, लेकिन प्रभास की पिछली फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के रिकॉर्ड के सामने यह आंकड़ा छोटा नजर आता है। साल 2024 में रिलीज़ हुई ‘कल्कि 2898 AD’ ने पहले ही दिन 191 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। हिंदी वर्ज़न में ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन किया था और बाद में इसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 1100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
‘धुरंधर’ की रफ्तार पर लगा ब्रेक
‘द राजा साब’ की रिलीज़ का असर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ पर भी साफ दिखाई दे रहा है। एक महीने से ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखने के बाद अब ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। करीब 1200 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी इस फिल्म ने 36वें दिन लगभग 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म के बारे में
मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ को टीजी विश्व प्रसाद ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
