Tamannaah Bhatia: प्रकृति की रानी बनी एक्ट्रेस तमन्ना, रैंप पर दिखा परियों जैसा जलवा

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का प्राकृतिक लुक (Image: varinder chawla)
Tamannaah Bhatia: जब रैंप पर कोई अभिनेत्री सिर्फ एक खूबसूरत ड्रेस में नहीं, बल्कि एक जिंदा कहानी बनकर उतरती है तो फैशन सिर्फ पहनावे तक सीमित नहीं रहता, वो एक अहसास है। क्योंकि यह कलेक्शन सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि सात इश्क के पड़ावों और सूफी दर्शन की सुंदर अभिव्यक्ति थी। आइए, देखते हैं कैसे तमन्ना के दो शानदार लुक को एक मॉडर्न बॉडीकॉन ड्रेस और दूसरा पारंपरिक लहंगा बना दिया था।
बता दें, तमन्ना भाटिया ने 23 जुलाई को Hyundai India Couture Week 2025 के 8वें संस्करण में डिज़ाइनर राहुल मिश्रा की नई कलेक्शन के लिए रैंप पर जलवा बिखेरा। यह कलेक्शन सिर्फ फैशन का नमूना नहीं था, बल्कि इसमें सूफी विचारधारा और प्यार के सात चरणों की झलक भी देखने को मिली। तमन्ना ने इस शो के दौरान दो ड्रेस पहनीं, एक वेस्टर्न बॉडीकॉन ड्रेस और दूसरी ट्रेडिशनल लहंगा, दोनों में प्रकृति का गहरा प्रभाव देखने को मिला।
पहली ड्रेस की खासियत क्या थी
पहली ड्रेस एक बॉडीकॉन स्टाइल की थी, जिसमें खूबसूरत शेप दी गई थी। इस ड्रेस में हल्के पेस्टल रंगों में फूल, पत्तियां और पंखुड़ियां इतनी खूबसूरती से कढ़ाई की गई थीं कि ऐसा लगा जैसे कोई जादुई बगिया इस पोशाक में सजी हो। ड्रेस का एक कंधा खुला था, जिससे इसमें मॉडर्न टच दिखाई दिया। वहीं इस ड्रेस के साथ तमन्ना का मेकअप भी परियों जैसा किया गया था। गुलाबी चमक वाला चेहरा और गीले बालों की स्टाइलिंग ने उन्हें एक परी जैसा लुक दिया। इस ड्रेस में फूलों का खिलना प्यार के भाव को दर्शाता है, प्रेम का वो पहलू जो कोमल, आकर्षक और स्वाभाविक रूप से मोहक होता है।
दूसरी ड्रेस की खासियत क्या थी
दूसरी ड्रेस एक सुंदर लहंगा था, जिसमें प्रकृति की पूरी तस्वीर उकेरी गई थी। लहंगे के घेरे में झील, कमल, पक्षी और हरियाली को इस तरह उकेरा गया था जैसे पूरा दृश्य एक पेंटिंग हो। इसके साथ एक सफेद पारदर्शी दुपट्टा था, जिस पर भी कढ़ाई से फूल और पत्तों के डिजाइन थे। तमन्ना ने इस लुक को बड़े झुमकों के साथ पूरा किया, जो लहंगे की पारंपरिक सुंदरता को और बढ़ा रहे थे।
इन दोनों ड्रेसों में एक खास बात थी, प्रकृति की मौजूदगी। बॉडीकॉन ड्रेस एक फूलों से सजे गार्डन जैसी थी, वहीं लहंगा एक पूरे प्राकृतिक दृश्य की कहानी कह रहा था। एक ओर जहां ड्रेस में नारी की नाजुक और आकर्षक छवि दिखी, वहीं दूसरी ओर लहंगे में संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के मेल की खूबसूरती नजर आई।
तमन्ना का यह रैंप लुक साबित करता है कि फैशन सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि एक सोच, एक कहानी और एक भावना हो सकती है। राहुल मिश्रा की "Becoming Love" कलेक्शन ने यह बखूबी दिखाया कि प्रेम और प्रकृति, दोनों मिलकर फैशन को एक नई परिभाषा दे सकते हैं।
