Tamannaah Bhatia: तमन्ना का कूल ट्रैवल लुक, व्हाइट कोट में बिखेरा जलवा

एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस Tamannaah Bhatia का स्मार्ट और कूल लुक
X

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का कूल लुक (Image: varinder chawla/instagram) 

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का एयरपोर्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आखिर कैसे उनके स्टाइलिश अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया है.

Tamannaah Bhatia Cool Look: जैसे ही कोई एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर कदम रखती हैं, कैमरे उनकी ओर घूम जाते हैं और उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। ऐसी ही एक स्टाइलिश और एलिगेंट एक्ट्रेस हैं तमन्ना भाटिया, जो न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपने फैशन सेंस से भी लाखों दिलों पर राज करती हैं।

बता दें, हाल ही में तमन्ना भाटिया को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने एक ऐसा कूल और क्लासी लुक कैरी किया, जिसे देखकर फैशन प्रेमी बस यही सोचने लगे “वाह! इतना सिंपल होते हुए भी इतना स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है?”

ऑवरसाइज व्हाइट कोट पहना था

तमन्ना भाटिया ने इस बार अपने एयरपोर्ट लुक में ऑवरसाइज व्हाइट कोट को चुना, जो कि पूरे आउटफिट में अलग नजर आ रहा था। सफेद रंग न सिर्फ क्लीन और एलीगेंट लगता है, बल्कि ट्रैवलिंग के लिए परफेक्ट सॉफ्ट स्टेटमेंट भी देता है। कोट का ढीला होना उनके लुक को आरामदायक और ट्रेंडी बना रहा था।

व्हाइट जूते पहने हुए थे

कोट से मैच करता हुआ तमन्ना का व्हाइट जूते भी काबिल-ए-तारीफ थे। स्नीकर स्टाइल शूज ने न केवल उनके लुक को पूरा किया, बल्कि ट्रैवल के लिए जरूरी आराम को भी बरकरार रखा। वहीं, उनके हाथ में नजर आया बड़ा सा स्टाइलिश बैग, जो फैशन के साथ-साथ खूबसूरत भी लग रहा था।

सिंपल टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहनी थी

तमन्ना ने व्हाइट कोट के नीचे सिंपल ग्रे टी-शर्ट और रिप्ड ब्लू जींस पहन रखी थी। इस सिंपल कॉम्बिनेशन ने पूरे लुक को बैलेंस किया और एक ट्रेंडी स्टाइल स्टेटमेंट बनाया। रिप्ड जींस ने कैजुअल टच दिया, जबकि कोट और एक्सेसरीज ने ग्लैमर बना दिया।

खुले बाल और चश्मे ने दिया स्मार्ट लुक

एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था, जो उनके फेस कट और ओवरऑल लुक को सॉफ्ट बना रहा था। साथ ही उन्होंने स्टाइलिश चश्मा पहना हुआ था, जिसने पूरे लुक में एक स्मार्ट टच जोड़ दिया। वैसे तो तमन्ना हमेशा से ही खूबसूरत नजर आती हैं। खास बात यह है कि, वह कैजुअल पहनें या ट्रेडिशनल, किसी भी ड्रेस में कमाल की लगती हैं.

यंग लड़कियों के लिए बनीं इंस्पिरेशन

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का यह एयरपोर्ट लुक उन सभी के लिए एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है जो ट्रैवलिंग के दौरान स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को बैलेंस करना चाहते हैं। उनका व्हाइट कोट, सिंपल जींस-टीशर्ट कॉम्बो, मैचिंग शूज और एक्सेसरीज काफी सुंदर नजर आ रही थी। अगर आप भी एयरपोर्ट फैशन में कुछ नया पहनना चाहती हैं, तो तमन्ना का यह लुक जरूर ट्राई करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story