Priyanka and Nick: प्रियंका-निक की रोमांटिक डेट नाइट, 'हेड्स ऑफ स्टेट' प्रीमियर पर छाया खूबसूरत लुक

प्रियंका-निक की रोमांटिक डेट नाइट, हेड्स ऑफ स्टेट प्रीमियर पर छाया खूबसूरत लुक
X
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लंदन में 'हेड्स ऑफ स्टेट' प्रीमियर पर स्टाइलिश लुक में नजर आए, जहां दोनों का रोमांटिक अंदाज और ग्लैमरस आउटफिट्स ने सभी का दिल जीत लिया।

एक्टेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस हाल ही में लंदन में फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर में शामिल हुए, जहां दोनों का ग्लैमरस अवतार देखते ही लोग दीवाने हो गए। वहीं दूसरी तरफ डेट नाइट के लिए दोनों ने बेहद स्टाइलिश आउटफिट चुने। एक तरफ जहां निक जोनस सूट में डैशिंग लग रहे थे, वहीं प्रियंका ने एक फ्रिंज ड्रेस पहनकर धमाल मचा दिया है।

बता दें, निक जोनस ने इस खास मौके की एक खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें प्रियंका लंदन की सड़कों पर मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए डांस कर रहे हैं और उनकी ये कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है। इसी बीच एक यूज़र ने कहा कि मैं दोनों को पसंद करता हूं और इनका रिलेशनशिप काफी खूबसूरत और मस्तीभरा है।

प्रियंका ने बरगंडी रंग की ड्रेस पहनी

प्रियंका ने इस प्रीमियर के लिए बरगंडी, ब्लैक और डीप ब्राउन शेड्स वाली ड्रेस पहनी हुई थी। इसमें चारों तरफ फ्रिंज डिटेलिंग की गई थी, जिससे चलते वक्त ड्रेस में खूबसूरत लहराती हुई मूवमेंट देखने को मिल रहा था। जो उनपर काफी सुंदर नजर आ रहा था।

इस ड्रेस की डिजाइन डीटेल्स की बात करें तो इसमें नेकलाइन, कंधों पर से शुरू होती हुई आधी लंबाई की फ्रिंज स्लीव्स, बॉडी को खूबसूरती से उभारता हुआ फिटेड होना और नीचे की तरफ स्कर्ट शामिल थी। प्रियंका ने इस आउटफिट को ब्लैक बेल्ट के साथ स्टाइल किया, जिसकी गोल्डन बकल ने लुक को चमकदार बना दिया था।

प्रियंका ने डायमंड इयररिंग पहने थे

एसेसरीज़ की बात करें तो प्रियंका ने ब्लैक हाई हील, बड़े डायमंड रिंग्स और मैचिंग डायमंड हूप इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ड्रेस से मैच करती हुई ब्राउन लिपस्टिक लगाई हुई थी, साथ ही स्मोकी आइज़, मस्कारा, फ्लश्ड चीक्स और ग्लोइंग हाईलाइटर के साथ पूरा किया था।

एक्ट्रेस प्रियंका और निक की ये स्टाइलिश और रोमांटिक झलक इंटरनेट पर छा गई है और फैंस लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इस कपल ने एक बार फिर यह बता दिया कि जब प्यार और फैशन एक साथ चलते हैं, तो वो हर किसी के दिल तक पहुंच जाते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story