Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: नूपुर-स्टेबिन का पोस्ट वेडिंग लुक, चूड़ा और मंगलसूत्र में सजी दुल्हन, देखें वीडियो

नूपुर और स्टेबिन
X

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन (Image: varindertchawla)

Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और गायक स्टेबिन बेन की विवाह के बाद की पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और प्रसिद्ध गायक स्टेबिन बेन विवाह के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद जब दोनों की पहली झलक सामने आई, तो उनके चेहरे की खुशी और आंखों की चमक ने हर किसी का दिल जीत लिया है। जिसके बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें, विवाह के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन का एक सुंदर दृश्य सामने आया, जिसमें दोनों बेहद सुकून और आत्मविश्वास के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों का खूबसूरत लुक यह बताने के लिए काफी था कि, वे अपने रिश्ते को लेकर कितने खुश हैं।

नूपुर ने फिरोजी रंग का सूट पहना

इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि, नूपुर सेनन ने हाथों में चूड़ा पहना हुआ है, और गले में स्टेबिन बेन के नाम का मंगलसूत्र भी पहना है। इसके साथ ही फिरोजी रंग का सिंपल सूट पहना है। यह रंग उनपर काफी खूबसूरत लग रहा है।

स्टेबिन बेन ने क्या पहना

स्टेबिन बेन ने क्रीम रंग का कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रहे हैं। साथ ही उनके चेहरे की मुस्कान ने फैंस को दीवाना बना दिया है। वहीं दोनों ने आंखों पर धूप से बचने के लिए चश्मा लगाया हुआ है, जिसने उनके पूरे लुक को बदल कर रख दिया है।

प्रेम और भरोसे ने जीता फैंस का दिल

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन का यह विवाह केवल दो लोगों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों का संगम है। इसलिए ये साफ दिखाई दे रहा है कि, कपल अपने नए सफर की शुरुआत प्रेम, सम्मान और समझदारी के साथ कर रहे हैं।

प्रशंसकों के दिलों में उत्साह

नूपुर और स्टेबिन की यह पहली झलक सामने आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। उनकी सादगी, मुस्कान और आपसी तालमेल ने यह दिखा दिया है कि, खुशहाल जीवन की असली कुंजी एक-दूजे का साथ और प्रेम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story