YRKKH Spoiler: अभिरा इस नए शख्स के साथ लड़ाएगी इश्क, जलन में अरमान होगा आग-बबूला! 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai​​​​​​​ Spoiler 16 January: Abira Will Spark Romance with New Guy, Armaan
X
YRKKH Spoiler: अभिरा इस नए शख्स के साथ लड़ाएगी इश्क, जलन में अरमान होगा आग-बबूला! 
YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अब अभिरा-अरमान के रिश्ते में खलबली मचाने के लिए एक नए शख्स की एंट्री होती है, जिससे अरमान को काफी जलन होगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 16 January: राजन शाही के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' की कहानी में हर रोज नया ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि अरमान कैसे अभिरा को मरने की हालत में छोड़कर अपनी मां के पास चला जाता है। हालांकि, वहीं अबीर और रूही आकर अभिरा को घर ले जाते है और उसे बचा लेते है। वहीं, अब अभिरा-अरमान के रिश्ते में खलबली मचाने के लिए सीरियल में एक नए शख्स एंट्री होती है, जिससे अरमान को काफी जलन होगी।

रूही बनी अभिरा की हमदर्द
रूही अपनी बहन अभिरा के लिए इन दिनों काफी पॉजेसिव है। वह अभिरा को समझाती हुए कहती है कि उसे सब पता है कि कैसे अरमान ने तुम्हें पनिशमेंट दी... वो क्या समझता है तुम ये सब बिना कुछ कहें सहती रहोगी? तभी अबीर रूही को शांत कर लेता है। लेकिन अभिरा के सिर से अभी भी अरमान के इश्क का बुखार नहीं उतरता है।

ये भी पढ़े-ः YRKKH: अभिरा की दुनिया उजाड़ेगा ये शख्स, अब विद्या और अरमान काया करेंगे? जानें

अभिरा इस शख्स के साथ लड़ाएगी इश्क
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान का रिश्ता काफी खराब हो जाता है। इसके चलते शो में एक नए किरदार की एंट्री होती है। इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ शिवपुरी है। हालांकि शो में इनकी भूमिका को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

लेकिन सामने आए प्रीकैप के मुताबिक, अभिरा इस शख्स के यहां इंटर्नशिप करती है। जहां अभिरा और ये नया शख्स मिलकर अधिक केस इक्ट्ठा करने के लिए एक नया जुगाड़ लगाते है। तभी इस नए एक्टर से अभिरा कहती है कि तुम ही मेरा डिबॉर्स केस लड़ लों, कम से कम कुछ तो फ्री मिलेगा। इस प्रकार दोनों खट्टी-मीठी बातों से हंसने लगते है। लेकिन इसे देख अरमान जलन से आग बवूला हो जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story