YRKKH: अभिरा-अरमान के रोमांस में आएगा नया Twist, अबीर और चारु की लव स्टोरी बनेंगी ड्रामे का हिस्सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo Abhira-Arman romance new twist, Abir-Charu love story become a part
X
YRKKH: अभिरा-अरमान के रोमांस में आएगा नया Twist, अबीर और चारु की लव स्टोरी बनेंगी ड्रामा का हिस्सा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अबीर और अभिरा के बीच रोमांस के साथ-साथ नए कपल चारु और अबीर की कहानी भी दिलचस्प मोड़ ले रही है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai )' में बहुत जल्द दर्शकों को अभिरा और अरमान के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, YRKKH शो में एक नए कपल यानी चारु और अबीर चारु और अबीर की कहानी भी दिलचस्प मोड़ ले रही है, जिसके कारण फिर एक बार दोनों परिवार के बीच खूब तमाशा होगा। आइए जानें आखिर अब इस सीरियल में आगे क्या होगा...

अभिरा को क्यों समझाएगा अबीर?
आपने बीते एपिसोड में देखा कि कैसे अभिरा-अरमान की शादी का सच कॉलेज में सबके सामने आ जाता है। इससे अभिरा को सभी बच्चों की खूब खरी-खूटी सुननी पड़ती है। इससे अभिरा बेहद परेशान हो जाती है। इसे देखकर अबीर अपनी बहन को समझाता है और कहता है कि 'तुम मेरी मम्मा की बेटी हूं या नहीं' क्योंकि मेरी मां काफी स्ट्रॉग थी। इसलिए तुम भी इन सब सभी को मुंह तोड़ जवाब दूं।

ये भी पढ़ेः- YRKKH: अभिरा का कॉलेज में उड़ेगा मजाक, अरमान को नौकरी से निकालेगी दादी-सा; जानें क्या होगा आगे?

अबीर को चारु से हुआ प्यार
शो में अरमान-अभिरा की लव स्टोरी के बीच एक नया रोमांटिक कपल देखने को मिलेगा। दरअसल, चारु अबीर के खिलाफ केस लड़ रही हैं, जिससे उन दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है। इस बीच कियारा, चारु को एक कैफे में लेकर जाती है, जहां अबीर गाना रहा था और लड़कियां अबीर को दीवानों के जैसे गुलाब देती है और सेल्फी लेती है। तभी अबीर उन सभी गुलाब को ले जाकर चारु के पास जाता है, लेकिन वह उन गुलाब को कियारा को देता है। इससे चारु चिड़कर वहां से चली जाती है।

अरमान के लिए नई मुसीबत
अरमान-अभिरा के कॉलेज की 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक छुट्टी रहती है। इससे अरमान परेशान हो जाता है क्योंकि दादी-सा ने उसे सिर्फ 8 दिनों का ही टाइम दिया है। तो अब भला वो कैसे अभिरा को मनाएगा। इसलिए वह अभिरा को मनाने के लिए सुरेखा यानी अभिरा की चाची की मदद मिलेगा।

ये भी पढ़ेः- YRKKH: अभिरा और अरमान के रिश्ते में आया एक नया Twist, कॉलेज में शुरू होगी रोमांस वाली जंग

दिल्ली जाएगी अभिरा
अरमान की मदद करने के लिए सुरेखा सभी को जयपुर जाने का प्लान करती है, ताकि अरमान और अभिरा एक-दूसरे के साथ रह सकें। लेकिन दादी-सा जयपुर जाने से साफ मना कर देती है, क्योंकि वह नहीं चाहती कि पोद्दार परिवार का कोई भी सदस्य गोयनका फैमिली से मिलें। वहीं, दूसरी तरफ अभिरा भी जयपुर जानें का प्लान कैंसिल करके दिल्ली जानें की बात कहती है। अब आगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर अरमान अभिरा को कैसे मनाएगा और इनके बीच कब रोमांस देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story