Teaser: विजय वर्मा की 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का टीजर रिलीज, जानें कब और कहां देखें वेब सीरीज

IC814 The Kandahar Hijack Teaser out
X
IC814 The Kandahar Hijack Teaser
सच्ची घटना पर आधारित वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' का टीजर जारी हो गया है। सीरीज में एक्टर विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह समेत सितारे नजर आएंगे। जानिए ये कब होगी स्ट्रीम।

IC 814: The Kandahar Hijack Teaser: कंधार कांड भारत के इतिहास में जाना जाने वाला बेहद खौफनाक मामला है। साल 1999 में इंडियन एयरलाइन्स का एक प्लेन नेपाल से हाईजैक कर लिया गया था। ये विमान आईसी 814 था जो काठमांडू से नई दिल्ली जा रहा था।

आतंकवादियों ने इसे काठमांडू से हाईजैक कर लिया था जिसके बाद वे अमृतसर और लाहौर के बाद अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। इस सच्ची घटना पर आधारित एक वेब सीरीज बनाई गई है जिसका नाम 'आईसी 814 द कंधार हाइजैक' है।

जबरदस्त है IC 814: द कंधार हाईजैक का टीजर
इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा नजर आने वाले हैं। इसका टीजर वीडियो आज 3 अगस्त को रिलीज हुआ है जो उस वक्त की कहानी को बयां करता है। टीजर में विजय वर्मा प्लेन के पायलट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा, कॉमेडी एक्टर राजीव ठाकुर, दिब्येंदु भट्टाचार्या समेत कई कलाकार नजर आएंगे। ये सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका डायरेक्श अनुभव सिन्हा ने किया है।

1 मिनट 10 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में कंधार कांड की कहानी के अंश दिखाए जा रहे हैं। पहले सीन में पायलट बने विजय वर्मा काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयार करते हैं। फ्लाइट टेकऑफ होते 5 नकाबपोश आतंकवादी उन्हें बंदू की नोक पर लेते हैं। डर और आतंक की कहानी का सस्पेंस और थ्रिल इस वेब सीरीज में मिलने वाला है।

क्या है कंधार हाईजैक कांड?
साल 1999 में नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे इंडियन एयरलाइन्स का एक प्लेन आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था। इस प्लेन ने नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन आतंकी इसे काठमांडू से अमृतसर और लाहौर के बाद अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। आतंकियों ने 178 पैसेंजर्स की सुरक्षित रिहाई के बदले मौलाना मसूद अजहर समेत 3 आतंकियों की रिहाई की शर्त रखी थी जो उस वक्त भारत की जेल में बंद थे।

उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी और उन्होंने पैसेंजरों की जान बचाने के लिए तीनों आतंकियों को छोड़ने का फैसला किया। इन आतंकियों को छोड़ने के लिए भारत से स्पेशल प्लेन कंधार भेजा गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story